ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:58 AM IST

Chhattisgarh Congress Committee Satyagraha
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह

Chhattisgarh Congress Committee Satyagraha: अग्निपथ योजना के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशभर में शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर रही है. सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले में सत्याग्रह करेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में सोमवार को विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह करने जा रही है. एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा. जहां मंत्री और विधायक इस सत्याग्रह में भाग लेंगे. क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सत्याग्रह के लिए अलग अलग प्रभारी बनाए हैं. (Chhattisgarh Congress Committee Satyagraha against Agnipath scam )

  • 🙏 सादर सूचना 🙏

    अग्निपथ योजना के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का भारत के युवाओं के समर्थन में सत्याग्रह
    ▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

    दिनांक :- 27 जून 2022,दिन सोमवार

    समय :- सुबह 10:00 बजे से 1 बजे तक

    स्थान - पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मुख्य द्वार,आमानाका,रायपुर (छ. ग.) pic.twitter.com/fih9ZjnkTX

    — Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह: सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह की अगुवाई करेंगे. इसी तरह कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सक्ती विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण मंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा मंत्री रविन्द्र चौबे, आरंग मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रतापपुर मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, कवर्धा मंत्री मो. अकबर, कोरबा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोंटा मंत्री कवासी लखमा, सीतापुर मंत्री अमरजीत भगत, डौंडीलोहारा मंत्री अनिला भेड़िया, अहिवारा मंत्री रूद्र कुमार, खरसिया मंत्री उमेश पटेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कामरो, मन्द्रेगढ़ विधायक डॉ. विनय जयसवाल, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक परसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के अलावा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में विधायक और कांग्रेस के नेता सत्याग्रह पर बैठेंगे.

भूपेश बघेल जशपुर, दुर्ग और रायपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर कांग्रेस का शांति सत्याग्रह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड का पाठ कराएंगे. उपाध्याय ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओं में आक्रोश है. जिसकी जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार है. तीन काले कृषि कानूनों की तरह सरकार को अग्निपथ स्कीम को भी वापस लेना पड़ेगा". (Congress Shanti Satyagraha at Pandit Ravi Shankar Shukla University Main Gate)


TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.