ETV Bharat / city

बिकेगा इंटरनेशनल विमान तब ही हो पाएगा किराए का भुगतान

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:06 PM IST

Swami Vivekananda Airport Raipur
बिकेगा इंटरनेशनल विमान तब ही हो पाएगा किराए का भुगतान

रायपुर एयरपोर्ट में खड़े बांग्लादेशी विमान (Bangladesh plane in Raipur) को बेचकर किराए का भुगतान किया जाएगा. इस बात की जानकारी विमानन कंपनी ने ईमेल के जरिए रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी है.

रायपुर : रायपुर एयरपोर्ट के लिए बांग्लादेशी विमान मुसीबत का सबब बना हुआ है. यह विमान रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर लगभग साढ़े 6 साल से ज्यादा समय से ही खड़ा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस विमान को ले जाने के लिए कई बार पत्र लिखकर विमानन कंपनी से आग्रह किया. लेकिन अब तक इस विमान को विमानन कंपनी ने ले जाने में कोई रुचि नहीं ली.

Bangladesh will sell the plane and pay the airport parking fare
बिकेगा इंटरनेशनल विमान तब ही हो पाएगा किराए का भुगतान
कितने का पार्किंग शुल्क है बकाया : यूनाइटेड एयरवेज कंपनी बांग्लादेश (United Airways Company Bangladesh) को लीगल नोटिस भेजने के बाद कंपनी की ओर से विमान बेचने की जानकारी दी गई है. सात साल में पार्किंग समेत दूसरे शुल्क बढ़कर 2.25 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. यह विमान बांग्लादेश की यूनाइटेड एयरवेज का एमडी-83 है. बाजार में इस नए विमान की कीमत 180 करोड़ से ज्यादा है. विमान के बिकने के बाद ही रायपुर एयरपोर्ट को पार्किंग शुल्क मिल सकेगा.क्यों खड़ा है विमान : रायपुर के माना स्वामी विवेकानंद विमानतल (Swami Vivekananda Airport Raipur) के एप्रेन एरिया में मौजूद बांग्लोदेश की यूनाइटेड एयरवेज के विमान (एमडी-83) एक बार फिर सुर्खियों में है. 7 अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे इस विमान का एक इंजन फेल हो गया था. इसका एक हिस्सा विमान से टूट कर राजधानी रायपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर बेमेतरा के खेत में गिरा था. एक इंजन फेल होने के बाद विमान के पायलट ने नागपुर और रायपुर एटीसी से संपर्क किया. रायपुर एटीसी से अनुमति मिलने के बाद इसे सुरक्षित रायपुर विमानतल पर लैंड करा लिया था. इस घटना में जान और माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई थी. जिससे सभी ने राहत की सांस ली थी. कंपनी ने नहीं दिखाई रुचि : विमान की इमरजेंसी लैडिंग के बाद से अब तक बांग्लादेशी एविएशन कंपनी ने विमान ले जाने में रुचि नहीं दिखाई. विमानन कंपनी की ओर से न तो इसका किराया दिया जा रहा और न ही विमान ले जाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा रहा. पहले एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानन कंपनी को कई बार ई-मेल और चिठ्ठी लिखकर विमान ले जाने का आग्रह किया, लेकिन कंपनी की ओर से कोई माकूल जवाब नहीं आया. तकनीकी खराबी आने के बाद इस विमान को अब तक वापस ऑपरेशन में नहीं लाया जा सकता है. जानकारों के मुताबिक तकनीकी खराबी के अलावा सुरक्षा के नजरिए से कई तरह की अनुमति मिलना कठिन हो रहा है. इसलिए भी यह विमान पिछले साढ़े 6 साल से रायपुर एयरपोर्ट पर ही अपनी अगली उड़ान का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

क्या बिक पाएगा विमान : जानकारी के मुताबिक अब विमानन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया है कि वह जल्द इस विमान को बेचकर एयरपोर्ट का बकाया भुगतान करेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी को उम्मीद है कि जल्दी उनका बकाया लगभग सवा दो करोड़ की राशि का भुगतान हो (Bangladesh plane in Raipur) जाएगा. साथ ही एप्रेन एरिया में मौजूद बांग्लादेश के विमान के हटने से उस जगह का इस्तेमाल अन्य विमानों को खड़ा करने के लिए किया जाएगा.इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग 7 अगस्त 2015 को रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी. तब से यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा है. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान में 176 यात्री मौजूद थे. जिन्हें लैंडिंग के दूसरे दिन यानी कि 8 अगस्त 2015 को दूसरे विमान से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.