महासमुंद में हुई लूट का पर्दाफाश, जानिए कौन था मास्टरमाइंड ?
Updated on: Jun 25, 2022, 2:21 PM IST

महासमुंद में हुई लूट का पर्दाफाश, जानिए कौन था मास्टरमाइंड ?
Updated on: Jun 25, 2022, 2:21 PM IST
महासमुंद पुलिस ने खल्लारी में हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया (Robbery exposed in Mahasamund) है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
महासमुंद : जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के बीके बाहरा के पास घड़ी कारोबारी के सेल्समेन से नेशनल हाईवे पर लूट हुई (Robbery exposed in Mahasamund) थी. इस मामले पर पुलिस ने 6 लुटेरों को धर दबोचा है. आपको बता दें कि लुटेरों ने खुद को पुलिस बताकर करीब 8 लाख 92 हजार रुपये की लूट की थी.
क्या था पूरा मामला : प्रार्थी सेल्समैन लक्ष्मीनारायण देवांगन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि वह मार्केटिंग वसूली करके बागबाहरा से रायपुर के लिए निकले थे तभी भीमखोज एमके बाहर के बीच नेशनल हाइवे पर अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोकते हुए अपने आप को पुलिस (robbery in Khallari Bagbahra) बताया . गांजा रखने की बात कही और इसके बाद उन्हें अपनी बोलेरो से जामली के रास्ते जंगल के अंदर ले गए और पेड़ से बांध दिया. साथ ही उनके पास रखे 8 लाख 92 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बुधवार की देर शाम से रात तक प्रार्थी के बताए सूचना के आधार पर पुलिस प्वाइंट लगाकर जांच में जुटी थी. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस डकैती के पूरे घटनाक्रम में घड़ी करोबारी का पूर्व कर्मचारी ही मास्टरमाइंड निकला है.
कहां कहां के हैं आरोपी : 4 आरोपी भिलाई और 2 आरोपी रायपुर से के बताए जा रहे है. मामले का खुलासा करते हुए महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला (Mahasamund SP Vivek Shukla) ने बताया कि ''इस पूरे घटना के बाद से ही पुलिस हर पॉइंट पर जांच कर रही थी. जिसमे सीसीटीवी कैमरा में एक बोलेरो वाहन प्रार्थियों के वाहन से लगातार पीछा करते हुए नजर आ रहा था. संदेही बोलेरो वाहन की जांच करने पर पता चला कि बोलेरो वाहन भिलाई स्टील प्लांट में सुरेश कौशल चलाता है. जिसके बाद सुरेश कौशल से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि डकैती के मामले में मनोज करवाड़े है जो पहले ही विजय वॉच रायपुर में कलेक्शन का काम कर चुका है वह मास्टर माइंड है.''
ये भी पढ़ें - ''रुको..मैं पुलिस वाला हूं गांजा कहां छिपा रखा है''.. और लूट लिए लाखों रुपए
कौन था मास्टरमाइंड : पुलिस ने मनोज को रायपुर से ही धर (Mastermind arrested for looting lakhs in Mahasamund) दबोचा. जिसके बाद आरोपी मनोज करवाड़े ने पैसो की आर्थिक तंगी के चलते अपने 5 अन्य साथी सुरेश कौशल, दर्शन दास,अभिषेक कुमार,राजेश सोनी और संजय यादव के साथ डकैती करना स्वीकार कर लिया. फिलहाल जहां अब पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम 8 लाख 90 हजार रुपये जब्त कर लिए है, वहीं आरोपियों को धारा 392,394,399,120 भादवी के तहत जेल भेज दिया है.
