ETV Bharat / city

World Cancer Day 2022: खुद कैंसर से पीड़ित हुए, पत्नी को भी खोया अब 79 की उम्र में भी 8 घंटे प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर की कहानी

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 7:17 PM IST

World Cancer Day 2022: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के विषय में जागरूकता लाने के लिए दुनिया में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इस कैंसर दिवस पर हम आपको कोरबा जिले के 79 वर्ष के चिकित्सक की कहानी से रूबरू कराएंगे, जिन्हें अब से 22 वर्ष पहले कैंसर हुआ था.

World Cancer Day 2022
विश्व कैंसर दिवस 2022

कोरबा: डॉ. अनिल शेष साल 2000 में कैंसर की चपेट में आ गए थे. गले के कैंसर से पीड़ित शेष को सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी. लेकिन उन्होंने सर्जरी के स्थान पर कीमोथेरेपी का विकल्प चुना. कीमोथेरेपी काफी पीड़ादायक होता है. लेकिन वह न सिर्फ कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से लड़े बल्कि इसे हराकर स्वस्थ होकर लौटे. (Dr Anil Shesh of korba defeated cancer ) डॉ शेष अब 80 वर्ष के होने वाले हैं. अब भी वह मरीजों को देखते हैं. 8 घंटे की प्रैक्टिस के बाद एक स्वस्थ दिनचर्या का पालन करते हैं. डॉ शेष की पत्नी को भी कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया था. गंभीर श्रेणी का कैंसर (severe cancer) होने के कारण डॉ. शेष की पत्नी 2 वर्ष पहले ही इस दुनिया से जा चुकी हैं.

डॉ अनिल शेष से खास बातचीत

सवाल- आपको सबसे पहले कब पता चला कि आप कैंसर की चपेट में हैं?

जवाब- साल 2000 की बात है. मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि मेरे गले में कुछ तकलीफ है. मेरे पुत्र ही पैथोलॉजिस्ट हैं. सबसे पहले मैंने उन्हें बताया और जांच की तो पता चला कि कैंसर है. जैसे ही हमें पता चला हम तुरंत मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल गए और इलाज शुरू किया. वहां मुझे बताया गया कि गले की सर्जरी करानी होगी, लेकिन मैंने सर्जरी कराने से मना कर दिया, क्योंकि उसमें बहुत तकलीफ होती है, चेहरा बिल्कुल बिगड़ जाता है. मैंने कहा मुझे ऐसा जीवन नहीं चाहिए. उन्होंने मुझे कीमो और रेडियोथैरेपी के विकल्पों के बारे में बताया. हम वहां से नागपुर के टुकड़ो जी कैंसर अस्पताल चले गए. यह काफी बढ़िया अस्पताल है. वहां काफी सेवा भाव से काम होता है और सस्ते में इलाज कर दिया जाता है. 2 महीना मेरा वहां इलाज चला. तब से लेकर अब तक मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. मुझे ऐसा विश्वास ही नहीं होता कि मैं किसी व्याधि से घिरा हुआ था. तब से अब तक मैं पूरी तरह से फिट हूं और अपने रोजमर्रा के सभी काम करता हूं. मेरा खुद का अस्पताल है. उसे मैं स्वयं चला रहा हूं.

सवाल- कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं. कैसे पता चले कि कैंसर हुआ है?

जवाब- अलग-अलग तरह के कैंसर में अलग-अलग सिम्टम्स होते हैं. हर श्रेणी के लक्षण अलग होते हैं. लेकिन सभी तरह के कैंसर में एक समान लक्षण है, वह है मानसिक दुर्बलता. लोगों को जैसे ही पता चलता है कि उन्हें कैंसर हो गया है, वह आधी जंग वहीं हार जाते हैं और पलायन की स्थिति में आ जाते हैं. कई लोग तो बाबा और मौलवी के चक्कर में पड़ जाते हैं, लेकिन ऐसा करना नहीं चाहिए. व्यक्ति मानसिक रूप से इतना टूट जाता है कि वह उसी समय आधा बीमार हो जाता है. सबसे बड़ी बात यही है कि आदमी अगर पॉजिटिव रहे तो दवाइयां भी अच्छी तरह से असर करती है. उसे जल्दी आराम मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. व्यक्ति अगर नेगेटिव होगा तो वह वैसे ही अपना शरीर खराब कर लेगा, इसलिए कैंसर होने पर भी खुद को सकारात्मक रखना बेहद जरूरी है.

NEET PG 2022 Postponed: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का फैसला: नीट पीजी परीक्षा 2022 स्‍थगित

सवाल- आपने बताया कि आपकी धर्मपत्नी की मृत्यु भी कैंसर की वजह से ही हुई थी, ये कैसे और कब हुआ?

जवाब- मैं 22 साल पहले कैंसर से पीड़ित हुआ, मेरी पत्नी का कैंसर अभी 2 साल पहले ही सामने आया. अब उनकी मृत्यु को भी 2 साल हो चुके हैं. मुझे गले का कैंसर था, जिसका इलाज संभव था, लेकिन मेरी पत्नी को पैंक्रियास का कैंसर हुआ था, जिसका कोई इलाज नहीं है. मेडिकल फील्ड से होने के नाते मैं शुरू से ही इस बीमारी को अच्छे से जान गया था. पत्नी भी मेडिकल टर्मिनोलॉजी से भलीभांति परिचित थी. हम मेंटली प्रिपेयर हो चुके थे. पत्नी को भी पता था कि इसका कोई इलाज नहीं है, इसलिए उन्होंने भी कह दिया था कि अब मेरा समय हो चुका है, तो हमने यह स्वीकार कर लिया था.

सवाल- पहले आप ग्रसित हुए, फिर पत्नी को भी इसी बीमारी की वजह से खो दिया कितना मुश्किल था वह समय आपने खुद को कैसे संभाला?

जवाब- देखिए, जहां तक संभलने का सवाल है, तो मैंने जो अपने जीवन में अब तक सीखा है कि आदमी सही कैसे रहे. उसकी सोच सही होनी चाहिए. मैं तो कहता हूं कि आचार, विचार, व्यवहार, आहार और चरित्र. यह पांच चीजें जिसने संभाल ली, उसने जंग जीत ली. इसके साथ ही अगर सकारात्मक सोच हो तो सोने पर सुहागा वाली बात है. अभी मैं देख रहा हूं कि लोगों की सोच सकारात्मक नहीं रहती. जिसके कारण वह जल्दी ठीक नहीं हो पा रहे हैं. वह पलायन का रास्ता अपना लेते हैं, लेकिन वह ये नहीं समझ पाते कि पलायन से वह बीमारी को और बढ़ा रहे हैं. जब पेशेंट का एटीट्यूड सही होता है, तब वह खुद भी जल्दी ठीक होता है और डॉक्टर को भी इससे सुविधा होती है.

सवाल- आप गाने का भी शौक रखते थे. कैंसर होने के बाद से कैसा बदलाव आया?

जवाब- गाने का शौक तो मुझे बचपन से ही था. मैंने संगीत में विशारद भी किया और मेरा यह शौक मेडिकल कॉलेज तक बना रहा. लेकिन उसके बाद जब मुझे कैंसर हो गया, तब मुझे इस शौक को छोड़ना पड़ा. कुछ साल तक तो मेरी आवाज ही पूरी तरह से बंद थी. अब कुछ मैं अपने लिए गुनगुना लेता हूं. लेकिन मेरे सुर पक्के नहीं रहे. एक समय में मैंने आकाशवाणी के सुगम संगीत कार्यक्रम के लिए भी अपनी आवाज दी थी. कैंसर होने के बाद से मुझे गाना छोड़ना पड़ा. अब मेरी उम्र भी 79 की हो गई है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. जब कोई कहता है कि आपकी उम्र हो गई है, तब मुझे एहसास होता है।

सवाल- सबसे खतरनाक श्रेणी का कैंसर कौन सा होता है और यदि यह हो जाए तो कहां इलाज के लिए जाना चाहिए?

जवाब- कैंसर कोई भी हो, सभी बहुत खतरनाक होते हैं. सवाल यह है कि कौन सा कैंसर किस स्टेज में जाकर डायग्नोज हुआ है. वह बहुत जरूरी है. कैंसर चाहे बोन का हो या एब्डोमिनल का हो, जिसे हम कर्करोग कहते हैं. यह सभी बेहद खतरनाक रहते हैं. कई कैंसर तो ऐसे होते हैं, जो डायग्नोज ही नहीं होते. जैसा कि मेरी पत्नी का हुआ, उसे पैंक्रियास का कैंसर था और पता ही नहीं चला. पैंक्रियास के कैंसर को साइलेंट कैंसर कहा जाता है. कोई लक्षण नहीं होते और जब समझ आता है, तब पता चलता है कि काफी देर हो चुकी है.

सवाल- जिन श्रेणी के कैंसर का इलाज संभव है, उसका इलाज कहां सर्वोत्तम मिल सकता है?

जवाब- जगह कोई भी हो, लेकिन मुख्य तौर पर कैंसर का इलाज (cancer treatment in korba) 3 तरह से होता है. सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी (Cancer treatment with chemotherapy and radiotherapy). लेकिन यह तीनों एक साथ नहीं दिया जा सकता. किसी भी 2 को एक साथ दिया जा सकता है. जैसा कि यदि पेट में कैंसर हो गया है तो रेडियोथैरेपी नहीं दी जा सकती, क्योंकि इससे अन्य ऑर्गन जल जाएंगे. उन्हें नुकसान पहुंचेगा. कैंसर के मरीज के हिसाब से इलाज तय किया जाता है. उसे कितनी सीटिंग चाहिए. रेडियोथैरेपी या कीमोथेरेपी किया जाता है. यह कोई निश्चित नहीं होता कि किस तरह का इलाज दिया जाए, जिससे कि कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकेगा.

World Cancer Day: 10 साल में 2 गुना बढ़े कैंसर के रोगी, आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही!

सवाल- छत्तीसगढ़ में अब कैंसर और इसकी जागरूकता को लेकर और कैसी स्थिति देखते हैं?

जवाब- जब मुझे 22 साल पहले कैंसर हुआ था, उस समय जागरूकता नहीं थी. लेकिन अब जो नए जेनरेशन के लोग सामने आ रहे हैं, वह काफी जागरूक है. लोग थोड़े से जागरूक जरूर हुए हैं, लेकिन इस दिशा में और भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है.

सवाल- जो लोग कैंसर से जूझ रहे हैं, उन्हें आप क्या सुझाव देना चाहेंगे, किस तरह से इस बीमारी से लड़ा जाए?

जवाब- कैंसर के विषय में अगर मुझसे पूछा जाए तो मैं 2 तरह से समझाना चाहूंगा. एक कैंसर ऐसा होता है जो आदमी लेता है और एक कैंसर वह होता है जो हो जाता है. सिगरेट, तंबाकू, शराब गुड़ाखू जैसे उत्पादों का इस्तेमाल करने से कैंसर के होने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन मेरी पत्नी को जो कैंसर हुआ, वह दूसरी श्रेणी का है, जो हो जाता है. उसका हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन जिससे हम बचाव कर सकते हैं, उससे हमें बचना चाहिए. लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए और अगर यह हो जाए तो अपने आप को सकारात्मक रखने का प्रयास करना चाहिए. मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे सही समय पर मेरे कैंसर का पता चल गया, वर्ना हो सकता है मैं भी आज जीवित नहीं रहता. मैं चाहता हूं कि यह संदेश लोगों तक जाए कि जिसकी वजह से कैंसर होता है, वह उस वजह से दूर रहे. अब जिस कैंसर की वजह पता ही नहीं है, उसके आगे तो हम सभी लाचार हैं.

Last Updated : Feb 4, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.