ETV Bharat / city

भिलाई के श्रीशंकराचार्य ग्रुप के चेयरमैन के साथ 50 लाख की ठगी

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 8:17 AM IST

दुर्ग के श्रीशंकराचार्य ग्रुप (Shree Shankaracharya Group ) के चेयरमैन आईपी मिश्रा (IP Mishra) और उनकी बहू जया के साथ 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Shree Shankaracharya Group
श्रीशंकराचार्य ग्रुप

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में ठगी (fraud in chhattisgarh) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को भिलाई के श्रीशंकराचार्य ग्रुप (Shree Shankaracharya Group Chairman) के चेयरमैन के साथ 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. चेयरमैन आईपी मिश्रा (IP Mishra) की बहू जया मिश्रा (Jaya Mishra) को मीडिया हाउस में डायरेक्टर पद देने का झांसा देकर 50 लाख की ठगी की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया है. मिश्रा ने स्मृति नगर चौकी में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

श्रीशंकराचार्य ग्रुप के चेयरमैन से ठगी

फरवरी 2017 में भोपाल के बंधावी समाचार के सीएमडी सत्येंद्र शुक्ला (Satyendra Shukla) ने फेंचाइजी छत्तीसगढ़ में खोलने के नाम पर 50 लाख रुपये लिए थे. आईपी मिश्रा ने बताया कि उनकी बहू जया मिश्रा को डायरेक्टर बनाए जाने की बात हुई थी, जिसके बाद नकद और चेक के जरिए कुल 50 लाख रुपये का भुगतान सत्येंद्र शुक्ला को किया गया था. सत्येंद्र ने उन्हें एक नियुक्ति पत्र भी दिया था, जो पूरी तरह से फर्जी निकला.

जागते रहो: हाईटेक हो रहे हैं साइबर क्रिमिनल, डर और लालच के जरिए बना रहे ठगी का शिकार

2 मई 2019 को आईपी मिश्रा ने इसकी शिकायत दुर्ग रेंज के आईजी से की थी. दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि जया मिश्रा को बंधावी समाचार प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के सीएमडी सत्येन्द्र शुक्ला ने कंपनी में पैसा लगाने कहा था. उन्होंने इसके बाद जया मिश्रा के नाम पर नियुक्ति पत्र भी दिया था. कंपनी के एस्टैब्लिशमेंट और अन्य खर्चों के नाम पर रुपये लिए गए थे.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सबसे अधिक पॉक्सो कोर्ट, ढाई साल में 335 मामलों पर सुनाया फैसला

सत्येन्द्र शुक्ला ने डायरेक्टर नियुक्त करने संबंधी जो लेटर दिया था, वह फर्जी पाया गया. शिकायत की जांच में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. एसपी कार्यालय से शिकायती आवेदन मिलने के बाद दुर्ग CSP से इसकी जांच कराई गई. जांच में धोखाधड़ी का होना पाया गया. पुलिस ने सत्येंद्र शुक्ला के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.