ETV Bharat / bharat

Hindu Swabhiman Jagran Sant Padyatra: छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद ने शुरू की हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा, सीएम बघेल ने साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 10:58 PM IST

Hindu Swabhiman Jagran Sant Padyatra
हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा

छत्तीसगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा की शुरुआत महाशिवरात्रि के दिन की है. छत्तीसगढ़ की चारों दिशाओं से इस यात्रा की शुरुआत हुई है. यह यात्रा करीब एक महीने चलेगी और उसके बाद 19 मार्च को समाप्त होगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ से विश्व हिंदू परिषद और हिंदूवादी संगठनों ने हिंदू स्वाभिमान पदयात्रा का शुभारंभ किया है. सामाजिक समरसता का संदेश फैलाने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील के साथ इस यात्रा की शुरुआत हुई. इस यात्रा में अखिल भारतीय संत समिति की छत्तीसगढ़ ईकाई शामिल है. करीब 700 किलोमीटर की यह यात्रा होगी. फिर रायपुर में 19 मार्च को धर्म सभा में इस यात्रा का समापन होगा.

यह भी पढ़ें: CM Baghel worshiped on Mahashivaratri राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन आज,सीएम भूपेश होंगे शामिल

यात्रा के बारे में क्या है विश्व हिंदू परिषद का मत: इस यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि इस याथ्रा की शुरुआत दंतेश्वरी मंदिर से हुई है. चंद्रशेखर वर्मा ने दावा किया कि, "यात्रा के दौरान, संत लोगों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए आग्रह करेंगे. भारत बंटवारे के बाद भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए था. लेकिन, दुर्भाग्य से भारत को सेक्युलर देश घोषित किया गया"

लव जिहाद के बारे में लोगों को बताएंगे: चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि लव जिहाद जैसे मुद्दे पर लोगों को हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा के जरिए जागरुक किया जाएगा. यह पदयात्रा दंतेश्वरी देवी, मां बमलेश्वरी पीठ, चंद्रहासिनी पीठ और महामाया पीठ से शुरू हो रही है. फिर यह रायपुर में मिल रही है. रायपुर में एक महीने के बाद यह यात्रा आकर मिलेगी और यह धर्मसभा में बदल जाएगी.

सीएम भूपेश बघेल ने यात्रा पर साधा निशाना: इस यात्रा पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. सीएम बघेल ने विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी को भी इस यात्रा पर घेरा है. सीएम बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने धर्म की राजनीति का सहारा लिया है. क्योंकि बीजेपी के सारे हथकंडे और हथियार फेल हो गए हैं. मैं विहिप से कहना चाहता हूं कि अगर वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, तो इसकी मांग केंद्र से करें. जिस राज्य में बीजेपी सत्ता में वहां यात्रा निकालें.उन्हें छत्तीसगढ़ में नाटक करने के बजाय दिल्ली में धरना देना चाहिए. हम संतों का सम्मान करते हैं. हमने राम वन गमन पथ विकसित किया है. यदि इस यात्रा में शामिल संत उस मार्ग को अपनाए होते तो हम उनके लिए व्यवस्थाएं करते. चुनावी साल को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है"

Last Updated :Feb 18, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.