ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की वोट करने की अपील

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 7:33 PM IST

Second Phase Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीट पर मतदान होंगे. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. रायपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने इसकी जानकारी दी और मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. CG Election 2023

Second phase Chhattisgarh assembly
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी हो गई है. 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान की तैयारी पूरी होने का दावा निर्वाचन आयोग की ओर से किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

कब से कब तक डाल सकेंगे वोट: 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.

कितने प्रत्याशी, कितने मतदाता: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक ट्रांसजेंडर हैं. मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 18-19 साल के 5,64,968 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,30,909 है. वहीं 80 साल आयु वर्ग के मतदाता 1,58,254 और 100 साल से ऊपर के 2,161 मतदाता हैं.

रायपुर में चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, सुबह 8 से 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट
सूरजपुर में हाथी डाल सकते हैं वोटिंग में खलल, चुनाव आयोग ने किया सतर्क, वन विभाग की लगी ड्यूटी
कोरिया में मतदान केन्द्र की ओर रवाना हुए मतदान दल, जिला प्रशासन ने किए ये खास इंतजाम

सुरक्षा के बीच सुगम मतदान की व्यवस्था: रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 866 है. सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं. जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही तैनात रहेंगी. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी उनकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

5 मतदाता वाला मतदान केंद्र: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, कोरिया जिले में एक ऐसा मतदान केंद्र है. जहां सिर्फ 5 मतदाता हैं. उनके मतदान की व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने की है.कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा के मतदान केन्द्र शेराडांड में एक ही परिवार के पांच लोगों का नाम मतदाता के रूप में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.