ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन गैंग ने फैलाया जाल, इस गैंग से ऐसे बचें !

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:48 PM IST

राजधानी रायपुर में सेक्सटॉर्शन के मामले सर्वाधिक आ (rajasthan sextortion gang cheating people in chhattisgarh) रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के 100 में से 60 फीसद मामलों में राजस्थान के सेक्सटॉर्शन गैंग ( rajasthan sextortion gang), जबकि 40 फीसदी में जामताड़ा और अन्य गैंग शामिल है. सेक्सटॉर्शन के मामलों से कैसे बचे. इसे जानने के लिए पढ़िए (sextortion gang defeated jamtara gang in cyber fraud) पूरी रिपोर्ट

Rajasthan sextortion gang
छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन गैंग ने फैलाया जाल

रायपुर: डिजिटल तकनीक ने जिस तरह से लोगों का कार्य आसान किया है. उससे ज्यादा लोगों के सामने डिजिटल दुनिया ने कई परेशानी खड़ी कर दी है. डिजिटल वर्ल्ड में अगर आपने थोड़ी सी लालच की तो बड़ी से बड़ी परेशानी में आप फंस (rajasthan sextortion gang cheating people in chhattisgarh) जाएंगे. साइबर वर्ल्ड की दुनिया में अगर आपने अपने आप से नियंत्रण को खो दिया तो आप बड़ी समस्या में फंस जाएंगे. ऐसी ही एक समस्या को जन्म देता है सेक्सटॉर्शन से जुड़ा ( rajasthan sextortion gang) मामला. जो तेजी से बढ़ता जा रहा है. सेक्सटॉर्शन यानी हवस की भूख मिटाने का लालच दो और फिर अपने जाल में फंसाकर पैसे ऐंठते रहो. बैंकिंग फ्रॉड के मामले में सबसे आगे रहने वाला झारखंड के जामताड़ा गैंग को सेक्सटॉर्शन गैंग ने पछाड़ दिया है. बैंकिंग ठगी के मामले में राजस्थान का यह सेक्सटार्शन गैंग (sextortion gang defeated jamtara gang in cyber fraud) सबसे आगे चल रहा है.

छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन गैंग ने फैलाया जाल
छत्तीसगढ़ की राजधानी में सेक्सटॉर्शन गैंग अधिक सक्रिय: राजधानी रायपुर में सेक्सटॉर्शन के मामले सर्वाधिक आ रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के 100 में से 60 फीसद मामलों में राजस्थान के सेक्सटॉर्शन गैंग, जबकि 40 फीसदी में जामताड़ा और अन्य गैंग शामिल है. देश भर में सेक्सटॉर्शन गैंग का जाल तेजी से फैल चुका है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट में हर रोज शिकायतें पहुंच रही है. यह गैंग राजस्थान के अलवर, भरतपुर समेत आसपास के जिलों से संचालित हो रहे हैं. इसमें व्हाट्सएप पर युवती की फोटो लगाकर झांसे में लेते हैं. फिर मैसेज भेजकर सेक्स का ऑफर देते हैं. झांसे में आकर जो वीडियो कॉल से संपर्क करते हैं. यह उन्हें ब्लैकमेल कर धमकी देकर रुपए वसूलते हैं. जामताड़ा गैंग अधिकांश बैंक से संबंधित ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

दुर्ग में सेक्सटॉर्शन का सबसे बड़ा मामला आया था सामने: दुर्ग के साइबर सेल ने सेक्सटोर्शन के मामले में हरियाणा से वकील अहमद को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पिछले 2 साल में देश भर के 910 लोगों को ब्लैकमेल किया. इनमें से 467 पीड़ितों ने केंद्र के नेशनल सायबर क्राइम पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज कराई. आरोपी के खिलाफ तेलंगाना में 78 केस दर्ज हुए, जबकि छत्तीसगढ़ में दुर्ग के साथ दो और जिले में गिरोह के खिलाफ अपराध दर्ज है. 83 मामलों में ही एफआईआर है, जबकि दुर्ग में 40 शिकायतें भी सामने आईं हैं, जिसमें एक मामला दर्ज हुआ था.


सेक्सटॉर्शन गैंग ऐसे वारदात को देता है अंजाम: सेक्सटॉर्शन गैंग अपना शिकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढता है. वह अलग अलग तरह के फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और जब कोई उसका रिक्वेस्ट स्वीकार कर ले तो उससे वीडियो कॉल के जरिए बातचीत शुरू कर देता है. इस दौरान आपत्ति जनक तस्वीरें लेने को बाध्य कर देता है. इसके बाद तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता है. इतना ही नहीं बल्कि इस गैंग के मेंबर खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर एफआईआर दर्ज करने की धमकी देता है. सेटेलमेंट के नाम पर पैसों की मांग की जाती है.

ये भी पढ़ें: दुर्ग सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड का बड़ा खुलासा, 910 लोगों को बना चुका है शिकार

सेक्सटॉर्शन के मामलों पर क्या कहतें हैं साइबर एक्सपर्ट: साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू बताते हैं कि "रायपुर में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ रहे हैं. सेक्सटॉर्शन गैंग फेसबुक या सोशल मीडिया माध्यम से संपर्क करते हैं. आपसे बात करने के बाद व्हाट्सएप या मैसेंजर पर वीडियो कॉलिंग करते हैं. जैसे ही वीडियो कॉलिंग आप पिक करते हैं. वैसे ही यह 5 या 10 सेकंड में कट जाते हैं. उसके बाद आपके वीडियो को दूसरे गलत वीडियो के साथ जोड़कर वापस भेजते हैं. उसके बाद कहते हैं कि आपने कुछ गलत चैट किया है या गलत चैट में बातें की है. यह वीडियो आपके फ्रेंड लिस्ट में भेज देंगे. इस तरह से यह लोगों को परेशान करते हैं. यदि आप इनको इग्नोर करते हैं या पैसा नहीं देते हैं. उसके बाद कोई दूसरा बंदा कॉल करता है. वह कहता है कि क्राइम ब्रांच से है. उसको खबर मिली है कि आपने यह गलत काम किया है. उसके लिए अरेस्ट करना चाहता है. यदि आप इस चीज से बचना चाहते हैं तो सेटलमेंट के लिए आप पैसा दें. इस तरह से लोग डर कर पैसा दे देते हैं. यह चीजें कभी पुलिस को बताते भी नहीं है.


सेक्सटॉर्शन से बचने के लिए बरतें सावधानी

  1. इंटरनेट मीडिया पर अनजान लोगों का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें
  2. रिक्वेस्ट भेजने वाले को जांच पड़ताल करने के बाद ही फ्रेंड लिस्ट में जोड़ें
  3. कोई अगर बहुत जल्द आप से अंतरंग होने का प्रयास करें तो सचेत हो जाएं
  4. अपराध होने पर तुरंत पुलिस के साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट करें .
  5. इससे पता चलेगा कि जो हुआ उसमें आपने कुछ गलत नहीं किया.



क्या कहते हैं अफसर:एसीसीयू के टीआई गौरव तिवारी ने बताया कि "वर्तमान में सेक्सटॉर्शन गैंग पूरे देश में काम कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से राजस्थान और हरियाणा के इलाके के कुछ लोग हैं, जो लोग फेसबुक इंस्टाग्राम पर फेक प्रोफाइल लड़कियों का बनाकर लोगों से कनेक्ट होते हैं. फिर मैसेंजर एप के जरिए बात करना शुरू करते हैं. लोगों को न्यूड कॉल करने के लिए मजबूर करते हैं. जिसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं. फिर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज कर पैसे की डिमांड करते हैं. यदि कोई प्रार्थी पैसा देने से मना करता है तो उनके पास साइबर सेल या दिल्ली क्राइम ब्रांच से होने की बात कर दबाव बनाता है.

ये भी पढ़ें: सेक्सटॉर्शन गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जाने कैसे बचें इससे

इस तरह के केसेस आ रहे हैं. हमारे द्वारा भी ऐसे मामलों में बताया गया कि किसी भी अननोन व्यक्ति को फ्रेंड लिस्ट में कनेक्ट न करें. जब तक आप उनके कोई म्यूचुअल को नहीं जानते हैं.उसके अलावा आप वीडियो कॉल में किसी भी अननोन व्यक्ति के साथ कनेक्ट न करें. यदि कोई इस तरह के मामले में पैसों की मांग करता है तो साइबर सेल में या रायपुर पुलिस में संपर्क कर सकते हैं. हम उनके ऊपर कार्रवाई करेंगे. ऐसे मामलों में लोग थोड़ा सा हिचकते हैं, लेकिन पुलिस के पास यदि आप नहीं आएंगे तो उनकी हिम्मत बढ़ जाएगी और वह ऐसी घटना को लगातार अंजाम देते रहेंगे. उन्होंने बताया कि सेक्सटार्शन के मामले वर्तमान में सर्वाधिक आ रहे हैं. बाकी मामले भी आते हैं. लेकिन सेक्सटार्शन के सर्वाधिक दर्ज हो रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.