ETV Bharat / bharat

Durg : स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक समेत युवतियां गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:35 PM IST

दुर्ग पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा कर रहे संचालक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने आठ ग्राहकों समेत स्पा सेंटर में जिस्म का नुमाइश करने वाली युवतियों को भी पकड़ा है. सभी लोग स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले थे.

Durg crime news
स्पा सेंटर में जिस्म का धंधा

जिस्मफरोशी के धंधे का भांड़ा फोड़

भिलाई : स्मृति नगर के सूर्या मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का खेल चल रहा था. यहां के एक स्पा सेंटर में युवतियां अपने ग्राहकों का तबीयत से मसाज करती थी. दूसरे राज्यों से आई युवतियों ने स्पा सेंटर को अय्याशी का जरिया बना रखा था. इस स्पा सेंटर में देह व्यापार की जानकारी पुलिस को थी.लिहाजा पुलिस ने सभी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया.

Durg crime news
स्पा सेंटर से लड़कियों को किया गया बरामद

मॉल में गोरखधंधा : सूर्या मॉल के दूसरे मंजिल के स्पा सेंटर पर सीएसपी भिलाई की तरफ से कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में सीएसपी, आईएएस निखिल राखेचा ने टीम के साथ दबिश डाली.देर रात जब पुलिस स्पा सेंटर में पहुंची तो हड़कंप मच गया.स्पा सेंटर का जैसे ही दरवाजा खुलवाकर टीम अंदर दाखिल हुई, तो आंखें फटी की फटी रह गई. क्योंकि जिन कमरों में स्पा होना था.वहां पुरुष बिना कपड़ों के दिखाई दिए. युवतियां भी अश्लीलता की सारी हदें पार करती पाई गईं. पुलिस ने इस दौरान स्पा के छोटे केबिन से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए.

ग्राहक समेत युवतियां गिरफ्तार : इस दौरान पुलिस ने रंग में भंग डालते हुए सात ग्राहकों समेत 8 युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है.मामले में पकड़ी गई युवतियां वेस्ट बंगाल,असम और अरुणाचल प्रदेश से बुलाई गई थीं. इन युवतियों को मंथली सैलरी भी दी जा रही थी. स्पा सेंटर के संचालक शारिक खान निवासी फरीद नगर को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''स्मृति नगर के सूर्या मॉल में संचालित एसेंस स्पा सेंटर में अरुणाचल,असम और बंगाल से महिलाओं को यहां लाकर अवैध कार्य कराया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर रेड की कार्रवाई की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा स्पा सेंटरों और लॉज की नियमित रूटीन चेकिंग की जायेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.