ETV Bharat / bharat

Kanker Encounter: कांकेर में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, राइफल बरामद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 12:16 PM IST

Kanker Encounter कांकेर में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. सुरक्षा बल के जवान धुर नक्सल क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. इसी के अंतर्गत कोयलीबेड़ा में पुलिस और डीआरजी के जवान पहुंचे थे. तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

Kanker Encounter
कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सली ढेर

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा इलाके के चिलपरस गांव के सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए.

  • Chhattisgarh | Two Naxalites killed in an encounter with DRG jawans in Kanker. One INSAS Rifle, one 12-bore rifle and other arms and ammunition recovered: IG Bastar P Sundarraj

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांकेर मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली: मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित जंगल में हुई. पुलिस बल की एक इकाई, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें दो नक्सली मारे गए.

बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने की थी साजिश: बस्तर आई जी सुंदरराज पी ने नक्सल एनकाउंटर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से दो पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं. सर्चिंग के दौरान एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल बरामद किया गया. मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

Woman Naxalite Dies in Nahari Encounter: नहाड़ी मुठभेड़ में घायल इनामी महिला नक्सली की मौत, दंतेवाड़ा एसपी ने की पुष्टि
Dantewada Police Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो इनामी महिला नक्सली ढेर
Police Naxalite Encounter In Narayanpur: नारायणपुर के ओरक्षा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी

मंगलवार को बीजापुर जिले में मद्देड के बंदेपारा के जंगल में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इन मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी प्रभारी DVCM नागेश मारा गया था. उसका शव भी बरामद किया गया. मौके से एक एके 47 राइफल भी बरामद हुई थी.

7 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट: बस्तर संभाग में 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव है. बस्तर संभाग की 12 सीटों पर मतदान होने के कारण पूरे संभाग में हाई अलर्ट है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान, पुलिस, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ तैनात हैं. नक्सलियों के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के ऐलान के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं.

Last Updated : Oct 21, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.