ETV Bharat / state

Woman Naxalite Dies in Nahari Encounter: नहाड़ी मुठभेड़ में घायल इनामी महिला नक्सली की मौत, दंतेवाड़ा एसपी ने की पुष्टि

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 2:09 PM IST

Woman Naxalite Dies in Nahari Encounter दंतेवाड़ा के नहाड़ी में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली की मौत की खबर है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में यह इनामी महिला नक्सली घायल हो गई थी. 20 सितंबर को मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया था. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है.

Woman Naxalite Dies in Nahari Encounter
मुठभेड़ में घायल इनामी महिला नक्सली की मौत

घायल इनामी महिला नक्सली की मौत की एसपी ने की पुष्टि

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा से मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा के नहाड़ी क्षेत्र में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली की मौत हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी घायल हो गई थीं, जिसकी मौत की खबर सामने आ रही है. रविवार को दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घायल महिला नक्सली के मौत की पुष्टि की है.

नहाड़ी मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली की मौत: पुलिस के अनुसार, बीते दिनों दंतेवाड़ा के नक्‍सल प्रभावित नहाड़ी के जंगलों में मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. पुलिस और नक्सलियों के बाच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ के बाद मिले थे. जिसमें पांच लाख की इनामी लखमे और दो लाख की इनामी मंगली का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. नहाड़ी मुठभेड़ में यह महिला नक्सली घायल हो गई थी.

PLGA Week Of Naxalites In Bastar: नक्सलियों का PLGA सप्ताह, माओवादियों ने बुलाया बस्तर बंद, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
Sukma Encounter: सुकमा के ताड़मेटला में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने का दावा
Naxalite Sanjay Deepak Rao Arrested: एक करोड़ का इनामी नक्सली संजय दीपक राव गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ पुलिस जांच के लिए जाएगी हैदराबाद

महिला नक्सली पर था पांच लाख का इनाम: बता दें, पुलिस के साथ मुठभेड़ में महिला नक्‍सली हिर्रे सपना घायल हो गई थी. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. महिला नक्‍सली हिर्रे सपना पर पांच लाख का इनाम घोषित है. पुलिस के जवानों ने मुठभेड़ वाले जगह से एक इंसास रायफल सहित भारी मात्रा में समान बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है.

Last Updated : Sep 24, 2023, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.