ETV Bharat / bharat

bijapur news update बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 25 किलो का आईईडी बरामद

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:51 PM IST

बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है Big Naxalite conspiracy failed in Bijapur. यहां के मिरतुर और गंगालूर मार्ग पर 25 किलो का बेहद शक्तिशाली आईईडी मिला. जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर लिया और उसे डिफ्यूज कर दिया ID defused by BDS team . नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

bijapur news update
बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम

बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम

बीजापुर: बीजापुर के नेलसनार, मिरतुर और गंगालूर मार्ग पर DIG और थाना मिरतुर से पुलिस बल की टीम एरिया डॉमिनेशन और रोड पेट्रोलिंग पर निकली थी. 25 kg IED recovered in Bijapur defused by BDS team रोड पेट्रोलिंग और डि-माईनिंग की कार्रवाई के दौरान बेचापाल ऐटेपाल के बीच मुण्डा तालाब के पास सुरक्षाबलों को 25 किलो का आईईडी मिला. पुलिस ने इसे समय रहते जब्त किया और फिर आईईडी को डिफ्यूज कर बड़ी नक्सली साजिश को फेल कर दिया.bijapur news update

तार में लपेट कर रखा गया था आईईडी: आईईडी कमाण्ड सिस्टम से लगाया गया था. जिसका स्वीच 100 मीटर दूर लगाया गया था.25 kg IED recovered in Bijapur defused by BDS team माओवादियों के इस आईईडी में विशेष बात यह थी कि आईईडी और इलेक्ट्रिक तार को कार्बन में लपेट कर लगाया गया था.bijapur news update जिससे आईईडी मेटल डिटेक्टर से डिटेक्ट न हो पाये. सुरक्षाबलों की सतर्कता, सूझबूझ से आईईडी बरामद किया गया. जिसे मौके पर बीडीएस मिरतुर की टीम ने निष्क्रिय किया. माओवादियों ने बड़े वाहन को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से मार्ग के बीचो-बीच आईईडी लगाया था. जवानों की सूझबूझ से बड़ी घटना बीजापुर में टल गई.bijapur news update

यह भी पढ़ें: Bastar latest news अजय सिंह ने बीजापुर विधायक और कलेक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

सर्चिंग से नक्सलियों का प्लान फेल: जिले में माओवादी अपनी उपस्थित दिखाते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाते हैं.25 kg IED recovered in Bijapur defused by BDS team लेकिन पुलिस की लगातार सर्चिंग और सूचना से नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो रहे हैं.bijapur news update हालांकि नक्सली बैनर पोष्टर लगा कर अपनी हाजिरी जरूर दिखा रहे हैं. पिछले करीब तीन चार वर्षो से इलाके में छोटी घटना को छोड़ कर शांति का माहौल बना हुआ है. अंदरूनी इलाकों में सड़क बनने से यात्रियों के लिए लाभ हुआ. बसें चलने लगी गई. वहीं स्वास्थ्य सुविधा एवं बंद स्कूल भी खुले हैं. इससे बौखलाकर नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.bijapur news update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.