ETV Bharat / bharat

Raghubar Das Durg Visits: भुनेश्वर साहू और मलकीत सिंह के परिजनों से क्यों नहीं मिलीं प्रियंका गांधी : रघुवर दास

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 10:03 PM IST

Raghubar Das Durg Visits दुर्ग में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने झारखंड के के पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे. यहां उन्होंने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. Former Jharkhand CM Raghuvar Das रघुवर दास ने प्रियंका गांधी से सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि बिरनपुर में भुनेश्वर साहू और दुर्ग के मलकीत सिंह की हत्या हुई है. उनके घर प्रियंका गांधी क्यों नहीं गई. Raghuvar Das Targets Congress On Malkit Murder

Raghubar Das Durg Visits
रघुवर दास का दुर्ग दौरा

रघुवर दास ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला

दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए कांग्रेस पर हमला बोल रही है. तो कांग्रेस पार्टी लगातार अन्य राजनीतिक आयोजन के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रही है. इस बीच बीजेपी की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को दुर्ग पहुंची. इस परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे थे. उन्होंने यहां लव जिहाद का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही रघुवर दास ने कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी के मलकीत सिंह और भुनेश्वर साहू के यहां जाकर परिजनों से नहीं मिलने पर सवाल खड़े किए.

प्रियंका गांधी मलकीत सिंह और भुनेश्वर साहू के घर क्यों नहीं गईं (Raghubar Das Questions To Priyanka Gandhi): रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए. उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि" कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भिलाई दौरे पर आई. लेकिन वह बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों के घर क्यों नहीं. उनके परिवारवालों से क्यों नहीं मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाया कि लव जिहादियों ने बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी. वहीं भिलाई के मलकीत सिंह के घर भी प्रियंका गांधी को जाा चाहिए था. जिसकी हत्या भारत माता की जय बोलने पर कर दी गई. प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही है. क्या इसी को विकास कहा जा रहा है"

"बघेल सरकार है कांग्रेस आलाकमान का एटीएम": झारखंड के सीएम रघुवर दास का हमला कांग्रेस पर यहीं नहीं थमा. उन्होंने बघेल सरकार पर कांग्रेस के आलाकमान का एटीएम होने का आरोप लगाया. रघुवर दास ने कहा कि" बघेल बैंक से कांग्रेस के दिल्ली दरबार में सीधे पैसे पहुंचता है. जिसमें इस बैंक में छत्तीसगढ़ का कोल,शराब,रेत और कमीशन खोरी सिंडीकेट का पैसा जमा हो रहा है"

BJP Parivartan Yatra In Durg: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची दुर्ग, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास जनसभा में हुए शामिल
Raghuvar Das On Bemetara Visit: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बेमेतरा दौरे पर, भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस का एटीएम
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, वोट बैंक और तुष्टिकरण ने ले ली अंकिता की जान

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को दुर्ग पहुंची है. इसी यात्रा को संबोधित करने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. रघुवर दास के आरोपों पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Last Updated :Sep 21, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.