ETV Bharat / bharat

Rajnandgaon News: नागपुर में चोरी, राजनांदगांव से रकम और कार बरामद, नागपुर पुलिस ने ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम !

author img

By

Published : May 25, 2023, 11:03 PM IST

Updated : May 26, 2023, 7:29 AM IST

नागपुर में चोरी हुए 70 लाख रुपए और गाड़ी को पुलिस ने राजनांदगांव से बरामद किया है. आरोपी ने फिल्मी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया और घर में गड्ढा खोदकर पैसे को छिपा दिया. पुलिस ने आरोपी के पिता को 22 मई को गिरफ्तार किया है.

Rajnandgaon News
Etv Bharat

फिल्मी अंदाज में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

राजनांदगांव: महाराष्ट्र के नागपुर में 70 लाख की चोरी हुई थी. उसके आरोपी को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेश महिलांगे ने पहले नागपुर के करमतरा रिहायशी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिर उसने एक कार की चोरी की. उसमें पांच सौ रुपये के बंडल के दो बोरे भरे.फिर वह राजनांदगांव आया. उसके बाद अपने घर उदयपुर जाकर उसने नोटो के बंडल को अपने घर में जमीन के अंदर गाड़ दिया. फिर चोरी की कार को उसने राजनांदगांव के एक पॉश इलाके में छोड़ दिया. चोरी की यह वारदात 22 मई के पहले की है.

नागपुर पुलिस ने 22 मई को की कार्रवाई: चोरी का खुलासा होने के बाद, नागपुर पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ में पता चला कि आरोपी नरेश महिलांगे राजनांदगांव का रहने वाला है. पुलिस उसकी पतासाजी करते हुए राजनांदगांव के उदयपुर पहुंची. जब उसके घर पर दबिश दी गई तो उसके परिवार वाले मिले. आरोपी नहीं मिला. पिता से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के दो बोरी नोट होने की बात बताई. पुलिस ने घर में गड्डा खोदकर चोरी की रकम को बरामद किया. नागपुर पुलिस ने लोकल पुलिस के सहयोग से आरोपी के पिता अंकलहू महिलांगे को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी के पैसों को भी बरामद कर लिया है. आरोपी नरेश महिलांगे ने चोरी की घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया. महाराष्ट्र में चोरी की घटना में शातिर चोर ने लगभग 70 लाख 50 हजार रुपये कैश पार किए. इसके साथ ही घर पर खड़ी कार को भी आरोपी ने उड़ा लिया और उसी कार में पैसे लेकर वह अपने गांव उदयपुर पहुंचा.

गाड़ी लावारिस हालत में मली: पूरे मामले को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चोरी की कार को राजनांदगांव के एक पॉश इलाके में छोड़ दिया. जिसे कोतवाली पुलिस ने लावारिस हालत में जब्त किया है. लावारिस कार से कोतवाली पुलिस ने 2 लाख रुपये और मोबाइल जब्त किया है. पुलिस ने इस केस में 70 लाख कैश बरामद किया है.

  1. Theft In Rajnandgaon: सूने घरों पर बोलते थे धावा, 4 लाख के जेवरात के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
  2. Rajnandgaon Crime News: आपसी रंजिश में रिश्तों का कत्ल, सात आरोपी गिरफ्तार
  3. Rajnandgaon news: महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात: आरोपी नरेश महिलांगे ने पूरी घटना को फिल्मी तरीके से अंजाम दिया. नागपुर में चोरी. फिर कैश लेकर बाई रोड नागपुर से चोरी की कार के जरिए राजनांदगांव पहुंचना. आरोपी कार को खुद चलाकर लेकर राजनांदगांव आया. इस दौरान किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी. लेकिन लगातार पतासाजी करने के बाद पुलिस जब आरोपी नरेश महिलांगे के यहां पहुंची तो उसकी सारी पोल पट्टी खुल गई.

Last Updated :May 26, 2023, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.