ETV Bharat / bharat

Political Crisis In Maharashtra: महाराष्ट्र सियासी घटनाक्रम पर बोले सीएम बघेल, 'कल कुछ और लोग वाॅशिंग मशीन में धुल गए'

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 6:39 PM IST

Political Crisis In Maharashtra महाराष्ट्र में तेजी से बदले सियासी समीकरण ने चुनावी राज्यों में गैर भाजपाई पार्टियों को अलर्ट कर दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीएम बघेल ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया.

Political Crisis In Maharashtra
महाराष्ट्र सियासी घटनाक्रम पर बोले सीएम बघेल

महाराष्ट्र सियासी घटनाक्रम पर बोले सीएम बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर हेलीपैड से बिलासपुर रवाना हुए. इससे पहले मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने महाराष्ट्र में मचे सियासी उठापटक को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. केंद्रीय एजेंसिंयों के दुरुपयोग और जोड़ तोड़ की राजनीति करने का आरोप भाजपा पर मढ़ा. साथ ही एक दिन पहले बिलासपुर में हुई आप की जनसभा और पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर भी बातचीत की.

'पहले शिवसेना को तोड़ा, अब एनसीपी नेताओं के धुल जाएंगे पाप': सीएम बघेल ने शिवसेना में हुई टूट का जिम्मेदार बीजेपी को बताया. अब एनसीपी में तोड़फोड़ के लिए भी बीजेपी पर ही उंगली उठाई. शिवसेना नेताओं के बाद अब एनसीपी नेताओं को तोड़ने में केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाए. साथ ही भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा गंभीर आरोप भी लगाया.

कल कुछ और लोग वाॅशिंग मशीन में धुल गए. सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से पहले शिवसेना को तोड़ा. शिवसेना में आधा दर्जन से अधिक नेता थे, जिनके खिलाफ सेंट्रल एजेंसी जांच कर रही थी. सारे लोग भाजपा में गए. अब वह जांच बंद हो गई. कुछ दिन पहले ही एनसीपी के नेता के यहां छापा पड़ा था. अब वह जैसे एनसीपी छोड़कर आए, मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिल गया. उनका भी पाप धुल गया. ऐसी लंबी फेहलिस्ट है. बंगाल, आसाम, महाराष्ट्र, जितने नेताओं के नाम गिन लीजिए वह सारे नेता पहले भाजपा के टारगेट पर थे. रोज उसके खिलाफ बयान होता था. लेकिन जैसे ही भाजपा में गए, सब वाशिंग मशीन में धुलकर चकाचक होकर बाहर आ गए. कोई कार्रवाई नहीं. अब कोई मुख्यमंत्री बना है, कोई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना है, कोई मंत्री बना है. इस प्रकार से सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
Bhupesh Baghel Invited Dalai Lama: सीएम भूपेश बघेल ने दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का दिया निमंत्रण
Rajnath Singh Reached Chhattisgarh: राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में की जनसभा, बस्तर की चुनावी गणित को साधने की कोशिश

केजरीवाल को नसीहत, संकट के समय होती है परीक्षा: बिलासपुर की जनसभा में अरविंद केजरीवाल की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने पर भी सीएम बघेल ने पलटवार किया. अरविंद केजरीवाल के 6 रेवड़ी पर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ अपने काम गिना डाले. स्वामी आत्मानंद स्कूल, हाट बाजार, स्लम एरिया के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट, मुफ्त इलाज, बिजली बिल हाफ योजना का लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिलने का दावा किया. साथ ही हर परिवार को 35 किलो राशन मिलने की भी बात कही. सीएम बघेल ने कहा कि "जितनी बातें वह बोले हैं वह सब यहां हुआ. एक बात मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि संकट के समय परीक्षा होती है. कोरोना काल में लॉकडाउन हुआ तो घंटे के भीतर लाखों लोग छोड़ गए. उस समय केजरीवाल उनके साथ खड़े नहीं थे. छत्तीसगढ़ से किसी ने पलायन नहीं किया. यहां जितने लोग थे सब के रुकने की व्यवस्था हमने की. बाहर से 7 लाख लोग आए थे, उनकी व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार ने की."

केजरीवाल को पता ही नहीं किसानों की समस्या-भूपेश: सीएम भूपेश बघेल ने केजरीवाल पर छ्त्तीसगढ़ के किसानों और अनुसूचित जनजातियों पर एक शब्द भी नहीं बोलने का आरोप लगाया. इसके पीछे केजरीवाल को इनकी जानकारी नहीं होने का दावा किया. सीएम बघेल ने पूछा "दिल्ली में कम गांव और किसान हैं. उनके लिए आप ने क्या किया."

रायपुर को कार्गो हब बनाने पर होगी पीएम मोदी से बात: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर राज्य सरकार की मांगों को लेकर भी सीएम बघेल ने स्थिति साफ की. सीएम बघेल ने कहा कि "हमारे जीएसटी का बकाया पैसा, सेंट्रल एक्साइज का पैसा, कोल का पैसा और पेनाल्टी का पैसा बचा है, जिसे लौटाने पर बात होगी. 5 साल के लिए जीएसटी कंपनसेशन की बात कही गई थी, जिसे बढ़ाने की बात हमने रखी है. हम रायपुर को कार्गो हब बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन केवल विमानन विभाग से अटका हुआ है, वह हमको दे दें. कई ट्रेनें बंद हैं. कोयला ढुलाई के नाम पर यात्री ट्रेन बंद है. यह छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ अन्याय है. यह सारी चीजें है जिसके बारे में हमने बात की लेकिन उसका रिजल्ट नहीं आया. फिर मैं मांग को दोहराता हूं."

अमित शाह के दौरे पर भी सीएम बघेल ने कसा तंज: प्रधानमंत्री के पहले गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "वह संगठन के काम से आ रहे हैं या सरकारी दौरा है, इसका प्रोटोकोल नहीं आया है. मीडिया के माध्यम से पता चला है कि यह संगठन के लिए है. अमित शाह 2 दिन दे रहे हैं, इसका यह मतलब है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का संगठन खत्म है. तभी वह 2 दिन की बैठक कर रहे हैं." छत्तीसगढ़ में 500 रुपए के गैस सिलेंडर पर सीएम बघेल ने राजस्थान का हवाला देते हुए चुनावी घोषणा पत्र तक इंतजार करने को कहा.

विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस के पास 2018 का परिणाम दोहराने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी फिर से सत्ता पाने को बेताब है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में ताकत झोंककर तीसरी धुरी बनने की दावेदारी पेश की है.

Last Updated : Jul 3, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.