ETV Bharat / bharat

Corona Update : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना का प्रकोप, अब तक 109 स्टूडेंट्स हुए संक्रमित

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 3:20 PM IST

गरियाबंद जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले के सरकारी छात्रावासों के 39 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. महासमुंद में दो दिनों में 16 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब तक 54 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब यह आंकड़ा 109 के पास पहुंच गया है. Coronavirus disease

Corona in schools of Gariaband
गरियाबंद में कोरोना विस्फोट

गरियाबंद में कोरोना विस्फोट

गरियाबंद : जिले के मैनपुर और देवभोग में कोरोना विस्फोट हुआ है. दो दिनों के अंदर कोरोना के 50 मामले सामने आएं हैं.जिनमें से 39 मामले सरकारी छात्रावास के हैं.जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आदिवासी अंचलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आना चिंता का विषय है. आपको बता दें कि, मैनपुर और देवभोग के आदिवासी छात्रावास में ये मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है. क्योंकि दोनों छात्रावासों में बच्चों की संख्या ज्यादा है. वहीं छात्रावासों में रहकर पढ़ाई कर रहे बचे हुए बच्चों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है.



कहां मिले ताजा मरीज : देवभोग के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के एक स्वीपर समेत 3 छात्राएं गुरुवार को कोरोना संक्रमित मिली थी.अब मैनपुर कस्तूरबा छात्रावास में भी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित छात्राएं मिली हैं. दोनों छात्रावासों में संक्रमण के मामले, यदि मिला दिए जाए तो संख्या 39 तक पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि इस वक्त बच्चों की परीक्षा का समय है. ऐसे में कोरोना के मामले सामने आने से पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति,क्लिक करें और जाने हाल

गरियाबंद में कोरोना की स्थिति : जिले में अब तक लगभग 50 मरीज की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा संख्या मैनपुर और देवभोग में है. पॉजिटिव केस बढ़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल आ रहे सभी मरीजों की जांच अनिवार्य करवा दिया है. वहीं एसडीएम ने भी सभी सरकारी दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क अनिवार्य करने को कहा है.साथ ही कोटवारों के माध्यम से प्रत्येक गांव में मुनादी करवाकर कोरोना गाइड लाइन फॉलो करने की अपील की जा रही है. लेकिन इसका असर दिख नहीं रहा है.

महासमुंद के स्कूलों में कोरोना : दो दिनों में महासमुंद में कोरोना का विस्फोट जारी है. यहां गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन में करीब 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें टीचर और छात्राएं दोनों हैं. सभी टीचर और छात्राएं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की है. इन छात्राओं में सर्दी, खासी और बुखार के समान्य लक्षण भी पाए गए हैं. छात्राओं और टीचर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि पिथौरा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ तारा अग्रवाल ने की है. स्कूल प्रबंधन ने कोरोना विस्फोट के बाद स्कूल में एक सप्ताह का अवकाश घोषित किया है. बाकी सभी छात्राओं को आइसोलेट किया गया है. कोरोना के इतने केस आने के बाद पिथौरा में हड़कंप मचा हुआ है.

सूरजपुर में भी आ चुके हैं मामले : इससे पहले सूरजपुर के कस्तूरबा छात्रावास के 17 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इन बच्चों में से 10 लोगों को सर्दी और जुकाम की शिकायत थी. जब स्वास्थ्य विभाग ने चेक किया तो 8 बच्चे संक्रमित निकले.वहीं तीन दिन बाद जांच करने पर 9 बच्चे तक संक्रमण फैल चुका था. कुल मिलाकर इस छात्रावास से 17 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले.जिसके बाद सभी को छात्रावास में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.छत्तीसगढ़ में कुल 109 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित हैं.

Last Updated : Apr 16, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.