ETV Bharat / bharat

Raipur newlywed death: मृत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज, बंद कमरे में मिली थी दूल्हा दुल्हन की लाश

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 3:06 PM IST

रायपुर दूल्हा दुल्हन मर्डर में नया खुलासा हुआ है. दूल्हा दुल्हन की रिसेप्शन के दिन बंद कमरे में लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने मृतक असलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पहले असलम ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या की, फिर खुद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर खुदकुशी कर ली.Raipur newlywed death case

Raipur newlywed death
रायपुर दूल्हा दुल्हन मर्डर

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नवविवाहित दंपती की बंद कमरे में मिली लाश मामले में पुलिस ने मृतक दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, डॉक्टरों और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पैनल से मांगी गई. क्यूरी रिपोर्ट के बाद मृतक दूल्हे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने करीब दो महीने बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह राजधानी रायपुर का ऐसा केस है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया था.


रायपुर का चर्चित हत्याकांड, जानिए क्या है मामला: यह मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बृजनगर का है. 19 फरवरी को असलम और कहकशा की शादी हुई थी. 21 फरवरी को रिसेप्शन था. रिसेप्शन के दिन ही बंद कमरे में नवविवाहित दंपती की रक्तरंजित लाश मिली थी. इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया था. दरअसल दूल्हा और दुल्हन के शरीर में 90 से ज्यादा चाकू के निशान थे. डबल मर्डर केस में दूल्‍हे ने पहले दुल्‍हन की चाकू से गाेद कर हत्‍या की. उसके बाद दूल्हे ने खुद पर हमला कर अपनी जान ले ली. पुलिस के लिए भी यह केस किसी चुनौती से कम नहीं था.

यह भी पढ़ें- रायपुर में सिरफिरे आशिक की करतूत: प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या



क्या कहते हैं अफसर: सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "टिकरापारा थाना क्षेत्र में 21 फरवरी 2023 को बंद कमरे में नवदंपति की रक्तरंजित लाशें मिली थीं. पीएम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतक असलम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. असलम ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की. उसके बाद खुद पर हमला कर आत्महत्या कर लिया था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.