ETV Bharat / bharat

आदिपुरुष विवाद: सीएम भूपेश बघेल बोले- जनता की डिमांड पर करेंगे बैन, 'बजरंग बली से बुलवाई बजरंग दल की भाषा'

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 6:37 AM IST

Adipurush Controversy फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद शुरू से रहे हैं. पहले तो स्टारकास्ट फिर विजुअल इफेक्ट और पात्रों के लुक को लेकर बवाल मचा. शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होते ही इसके डायलॅाग और फिल्म में इस्तेमाल भाषा को लेकर भी मेकर्स को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरुष बैन करने की चर्चा जोर पकड़ रही है, जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भी संकेत दिए हैं.

Adipurush Film Controversy
फिल्म आदिपुरुष विवाद पर बोले सीएम बघेल

जनता की डिमांड पर फिल्म को करेंगे बैन

रायपुर: डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. पहले दिन का कलेक्शन तो शानदार रहा, लेकिन फिल्म की भाषा और संवाद को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मेकर्स के हित में कतई नहीं कही जा सकती. नेपाल में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है तो वहीं दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है. इस बीच प्रभु राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रतिक्रिया आई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म आदिपुरुष पर बैन को लेकर साफ किया कि जनता की ओर से डिमांड आती है तो विचार किया जाएगा.

हमारे आराध्य की छवि और तस्वीर बिगाड़ने का प्रयास: मुख्यमंत्री निवास में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "आज के समय में जितने भी हमारे आराध्य देव हैं, उनकी तस्वीर और उनकी छवि को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. भगवान राम और हनुमान जी का भक्ति से सराबोर चेहरा दिखता है. उनकी जो तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी, ज्ञान और भक्ति के प्रतीक के रूप में हम हनुमान जी को जानते हैं. लेकिन आज के समय में हम देख रहे हैं भगवान राम के स्वरूप को योद्धा के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. उसी तरह हनुमान जी का कितना सौम्या चेहरा लेकिन आज उसे एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया जाता है. उनके स्वरूप को क्रोधित, आँखे लाल, बाल बिखरे हुए है. वर्तमान में आदि पुरुष फिल्म आई है. उस फिल्मों के संवाद उसकी भाषा सब अमर्यादित हैं."

निम्न स्तर के हैं डायलाॅग: सीएम बघेल ने कहा कि "गोस्वामी तुलसीदास जी का जो रामायण है, उसमें भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है. उनमें सभी शब्द मर्यादित हैं. लेकिन आज आदिपुरुष फ़िल्म में हनुमान जी के कैरेक्टर से जो डायलॉग और उनसे जो शब्द बोले गए है वह निम्न स्तर के हैं." फिल्म के डायलॉग 'जली ना..और जलेगी..कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की...' को दोहराते हुए सीएम ने इन शब्दों को आपत्तिजनक बताया.

बजरंग बली के मुंह से बुलवाई बजरंग दल वाली भाषा: सीएम बघेल ने कहा कि "राजीव गांधी ने रामानंद सागर से रामायण बनवाई. इतना सुंदर बनाया गया कि गलियां खाली हो जाती थीं. लोग काम धाम छोड़कर रामायण सीरियल देखा करते थे. आज के समय में पहले भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर को विकृत करने का काम किया गया. अब उनके मुंह से ऐसे शब्द बुलवाए जा रहे हैं. आज की पीढ़ी इसे देखेगी तो उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? शब्दों की भी मर्यादा अब समाप्त हो गई है. लेकिन जो लोग छोटी-छोटी बातों में थिएटर बंद कराते थे, आग लगाते थे, आजकल वो मौन हैं. अब बजरंग बली के मुंह से वो शब्द बुलवाए जा रहे हैं, जो बजरंग दल के लोग प्रयोग करते हैं. ये बहुत आपत्तिजनक है. इसकी मैं निंदा करता हूं."


धर्म के ठेकेदार बनने वाले दल क्यों हैं मौन: बीजेपी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "मैं यह भी पूछना चाहता हूं जो तथाकथित राजनीतिक दल के लोग धर्म के ठेकेदार बनते हैं, इस मामले में मौन क्यों है. जब दूसरी फिल्में आई कश्मीर फाइल्स की बात हो या केरला स्टोरी तब सारे बड़े नेता बयान देते थे. लेकिन आदिपुरुष फिल्म पर किसी की प्रतिक्रिया नहीं आ रही है. हमारे आराध्य देव के मुंह से ऐसे शब्दों का वाचन कराया जा रहा है, इस मामले में मौन क्यों हैं. भाजपा नेताओं को इस मामले पर बोलना चाहिए. प्रधानमंत्री तो बहुत बड़ी हस्ती हैं, लेकिन इस मामले पर निचले स्तर के नेता भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं."

Adipurush: जानबूझ कर लिखें हैं फिल्म के ऐसे डायलॉग, मनोज मुंतशिर ने अपने अंदाज में जवाब देकर मांगी माफी
Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे से नहीं होगी कांग्रेस को कोई दिक्कत : सीएम भूपेश बघेल
Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस की थाली के जवाब में कितनी कारगर होगी भाजपा की टिफिन पार्टी !
Puri Shankaracharya Birthday: रायपुर में मना शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जन्मोत्सव, चार परिवारों ने की घर वापसी



हिंदू राष्ट्र की मांग पर कही ये बात: कथावाचकों और अन्य संगठनों की ओर से हिंदू राष्ट्र की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी कहते हैं कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा. जो लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं उन्हें अमित शाह के पास जाकर सवाल करना चाहिए."

शंकराचार्य को लेकर ये बोले सीएम भूपेश बघेल: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "शंकराचार्य जी का सम्मान है. अगर कोई धर्मगुरु कुछ बात कहते हैं तो हम उसमें प्रतिक्रिया नहीं देते. हम उनका सम्मान करते हैं और उनको प्रणाम करते हैं. मैं उनकी किसी भी बात का न प्रतिवाद करता हूं न विरोध करता हूं."

फिल्म आदिपुरुष ट्रेलर लांच होने के साथ ही विवादों में आई थी. उस समय फिल्म के मुख्य किरदारों के साथ ही हनुमान जी और रावण के लुक पर कई संगठनों ने एतराज जताया था. सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म के डायलॅाग को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. पहले हल्के संवाद लिखने और फिर फिल्म रिलीज के बाद उसे सही ठहराने पर मनोज मुंतशिर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. अब विरोध करने वालों में बड़ा नाम छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का भी जुड़ गया है.

Last Updated :Jun 18, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.