Patna Firing Case: निलेश मुखिया गोलीकांड को लेकर SSP ने किया बड़ा दावा, कहा- 24 घंटे में हो जाएगा मामले का खुलासा

By

Published : Aug 2, 2023, 11:38 AM IST

thumbnail

पटना: राजधानी पटना में आए दिन अपराधिक घटनाएं देखने को मिलती है. पिछले सप्ताह कदम कुआं थाना क्षेत्र में 2 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इधर, सोमवार को अपराधियों ने पूर्व मुखिया व भाजपा नेता निलेश कुमार उर्फ निलेश मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी. निलेश मुखिया को 7 गोली लगी. जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर हो गई. आनन-फानन में उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. निलेश मुखिया जैसे ही अपने घर से ऑफिस के पास गाड़ी घुमा रहे थे. उसी दरमियान दो बाइक पर 5 अपराधी आए और गाड़ी धीरे होते ही नीलेश मुखिया पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें नीलेश मुखिया बुरी तरह घायल हो गए. कई पुलिस अधिकारी समेत कई थानेदार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. नीलेश मुखिया पर भी पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं बालू के टेंडर के राजनीति में गोली लगने की बात सामने आ रही है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने दावा करते हुए कहा है कि पुलिस काफी नजदीक तक पहुंच गई है. 24 से 48 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि निलेश मुखिया को 7 गोली लगी है और 5 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.