Bihar Budget Session: बिहार में हिंसा के बाद तनाव पर बीजेपी का हंगामा, सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग

By

Published : Apr 3, 2023, 12:55 PM IST

thumbnail

पटना: बिहार विधानसभा में बीजेपी ने सासाराम और बिहारशरीफ में तनाव की स्थिति को देखते हुए बीजेपी ने सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में भी हंगामा किया. बीजेपी नेताओं ने सीएम और इस महागठबंधन की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस तरह की स्थिति को देखते हुए बीजेपी विधायकों ने सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. इन नेताओं ने सदन के अंदर भी काफी हंगामा किया है. इन सदस्यों के मुताबिक रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों में सांप्रदायिक तनाव हुए. जिसमें बिहारशरीफ और सासाराम में हालात सबसे अधिक चिंताजनक हो गए. इन इलाकों से लोग अपने घर द्वार को भी छोड़कर भागने को मजबूर हैं. किसी भी परिस्थिति में पुलिस का प्रयास नाकाफी साबित होता दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक आधिकारिक तौर पर एक व्यक्ति की मौत की बात कही जा रही है.  भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि ''बिहार में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. इस तरह से जान बूझकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को जानबूझकर रद्द किया गया. 2024 तक महागठबंधन के नेता ऐसा ही माहौल बना कर रखना चाहते हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.