Bihar Budget Session: रमजान में विशेष छूट पर बोले बचौल- 'तुष्टिकरण की राजनीति कर रही सरकार'

By

Published : Mar 20, 2023, 12:23 PM IST

thumbnail

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही में विपक्ष का 12वें दिन भी हंगामा जारी है. रमजान में बिहार सरकार द्वारा मुस्लिमों को विशेष छूट देने को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि एक ओर धर्म निरपेक्ष राज्य कहा जाता है और दूसरी तरफ एक धर्म विशेष को तुष्टीकरण की नीति के तहत छूट दे रहे हैं तो सवाल तो उठेगा ही. आखिर हिंदूओं का तो भी चैत्र नवरात्र चलेगा, उसके लिए इनकी क्या सोच है. ये हज भवन बनाते हैं, अंजुमन इस्लामिया भवन बनाते हैं. लाखों एकड़ सरकारी जमीन को कब्रिस्तान में घेरवा दिए हैं और हिंदूओं के लिए क्या किए हैं? सीएम टीम लीडर होता है. ताली और गाली दोनों उन्हें ही मिलती है. जब हम साथ थे तो क्या जो भी अच्छा हुआ उसे सीएम नीतीश ने किया और जो भी बुरा हुआ उसे हमने किया था. एक महान नेता का इतना बुरा हश्र विश्व की राजनीति में नहीं हुआ है. हमारी मांग है कि सभी को बराबर देखा जाए. हिंदू समाज के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है. श्मशान घाट नहीं घेरा रहा है और वोट के लिए खुद रोजा रमजान करने लगेंगे. हरी भूषण ठाकुर ने सदन की कार्यवाही में जाने से पहले कहा कि आज हम इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.