टैंकर पलटते ही सरसों तेल लूटने की मच गई होड़, बाल्टी भर-भरकर घर ले गए लोग
नवादा जिले के नगर थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह एचएच-31 पर सरसों तेल का टैंकर पलटा (Oil Tanker Overturned In Nawada), जिसके बाद लोगों में बीच सड़क पर सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई. आसपास के लोग बाल्टी भर-भरकर तेल अपने घर ले गये. देखें वीडियो..