Rohtas News: केन्द्र की नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का धरना, जमकर लगे सरकार विरोधी नारे

By

Published : Jun 15, 2023, 2:06 PM IST

thumbnail

रोहतासः बिहार के रोहतास में आज केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. दरअसल महागठबंधन के आह्वान पर आज राज्य के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया था. ये धरना जाति आधारित गणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध ,किसानों की आय दोगुनी करने, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिया गया. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत बिहार में जातीय गणना को रोकने का काम कर रही है, गरीबों का एकमात्र सहारा इंदिरा आवास व राशन योजना को भी बंद करने की साजिश की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं को बेवजह फंसाने का काम कर रही है. यही नहीं भाजपा सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है. इन्हें बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी की कोई चिंता नहीं है, जनता परेशान है और भाजपा के नेता पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. जिसे महागठबंधन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. 
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.