RJD Iftar Party: 9 साल बाद लालू परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- 'प्रदेश को सौहार्द का देना था संदेश'

By

Published : Apr 9, 2023, 10:10 PM IST

thumbnail

पटना: राजधानी पटना में रविवार को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहे. वहीं, बड़ी संख्या में रोजेदार भी विभिन्न जिलों से यहां आकर अपना रोजा खोला. मौके पर चिराग पासवान और पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) का पहुंचना आज चर्चा में रहा. पप्पू यादव कई वर्षों के बाद आज राबड़ी आवास पहुंचे थे और बड़ी संख्या में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके साथ राबड़ी आवास पहुंचे थे. पप्पू यादव 9 साल के बाद लालू परिवार से मिले थे. आज तेजस्वी यादव ने उन्हें गले लगाकर स्वागत भी किया. इफ्तार पार्टी के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की हालत जैसी है, उसमें बहुत जरूरी है कि सब लोग एकसाथ हों. आज मौका भी था इफ्तार का और हमने सोचा की बिहार के 14 करोड़ जनता को भाईचारा का संदेश देना है. आज जिस तरह की राजनीति हो रही है. उसमें बहुत कुछ जरूरी है और इसको लेकर हमलोग चाहते हैं सब एकजुट हो. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जो तानशाही रवैया अपना रही है. बिहार वासियों को यह संदेश देना जरूरी था. बीजेपी जो माहौल बनाकर फिर से चुनाव जीतना चाहती है, वो होने नही देंगे. हमलोग आज संदेश दे दिए हैं. युवाओं को, खासकर हम कहना चाहेंगे कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.