Bihar Politics : 'सांप्रदायिकता और BJP का चोली दामन का साथ' .. RJD प्रवक्ता बोलीं- 'इन्हें सिर्फ सनातन पर राजनीति करनी है'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 8:17 PM IST

thumbnail

पटना : बिहार के रोहतास में डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के मां दुर्गा पर आपत्तिजनक बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. इसके बाद से बिहार में सनातन धर्म को लेकर सियासत तेज है. एक ओर भाजपा के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल जानबूझकर अपने नेताओं से सनातन धर्म को लेकर इस तरह की बातें करवा रही है. राजद बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. वहीं इसको लेकर राजद की प्रवक्ता सारिका पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता और भारतीय जनता पार्टी का चोली दामन का साथ है. बिहार में ब्रिटिश का राज हो या मुगल का राज, कभी भी सनातन धर्म खतरे में नहीं रहा है और अब जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो भाजपा के नेताओं को सनातन धर्म पर खतरा दिख रहा है. कहीं ना कहीं हिंदुत्व और सनातन धर्म पर भाजपा के लोग राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन यह राजनीति चलने वाली नहीं है. सच्चाई यही है कि देश की जनता जानती है कि सनातन को कभी भी कोई खतरा नहीं हो सकता है. वह शाश्वत है, निरंतर है. सनातन धर्म को जो मानने वाले हैं. अपने पूजा पाठ में लगे रहते हैं और अपना काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरह हिंदुत्व को लेकर राजनीति नहीं करना चाहता हैं. भले ही भाजपा के लोग सनातन धर्म को खतरे में बताएं. हिंदुत्व को खतरा में बताएं. उसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि जनता जानती है कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है.

ये भी पढ़ें : 'RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के रगो में महिषासुर का खून', मां दुर्गा पर विवादित बयान के विरोध में रोहतास में प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.