Sipahi Bharti Paper Leak:'छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, विजय सिन्हा बोले- 'एसके सिंघल को पद से हटाया जाए'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 9:25 PM IST

thumbnail

पटना: केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गई थी. राज्य के 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थियों के पास से आंसर की बरामद किए गए. प्रश्न पत्र से आंसर की मैच हुआ है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिपाही चयन परिषद के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एसके सिंघल पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 100 से ज्यादा सॉल्वर पकड़े गए हैं उससे स्पष्ट है कि इस परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. सरकार जानबूझकर गड़बड़ी करवाना चाहती है और यही कारण रहा है की सिंघल जैसे दागी अधिकारी को परीक्षा लेने का जिम्मा दिया गया. उन्होंने कहा कि चाचा भतीजे की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल एस के सिंघल को पद से हटाया जाए और किसी ईमानदार व्यक्ति को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जाए. पूरे मामले की जांच निष्पक्ष एजेंसी से सरकार को करना चाहिए.सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होना बेहद गंभीर बात है. जिस व्यक्ति पर डीजीपी रहते हुए मुख्य न्यायाधीश के नाम पर आईपीएस आदित्य कुमार को बचाने का आरोप लगा था. उसे सरकार ने पुरस्कृत कर दिया हमने उसे समय भी सवाल उठाया था. जब एस के सिंघल की नियुक्ति सिपाही भर्ती बोर्ड में बतौर अध्यक्ष की जा रही थी. सरकार ने मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और नतीजा आपके सामने है एक बार फिर प्रश्न पत्र लीक हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.