आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने परिवार के साथ किया मतदान, पिता तस्लीमुद्दीन को याद कर हुए भावुक

By

Published : Dec 28, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

thumbnail

अररिया के जोकीहाट में दूसरे चरण के नगर पंचायत चुनाव में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम अपने परिवार के साथ पहुंचे और वोट किया. उनके साथ उनकी मां भी मौजूद थीं. बता दें कि जोकीहाट के सिसौना पंचायत को भी नगर पंचायत में चयनित किया गया था. जोकीहाट का सिसौना पंचायत राजनीति का गढ़ रहा है. यहां के स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन भारत सरकार से लेकर बिहार सरकार के कई बार मंत्री पद को भी संभाल चुके थे. उन्हीं के सबसे छोटे पुत्र बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने बताया कि हमारे पिता पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन का सपना था कि गांव भी शहर जैसा दिखे. उसी क्रम में उनके प्रयास पर जोकीहाट का यह गांव भी नगर पंचायत में चयनित हुआ है. पिता को याद कर शाहनवाज भावुक भी नजर आए. उन्होंने कहा कि आज हम लोग यहां मतदान कर स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के सपने को साकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जोकीहाट का पंचायत भी शहर की तरह होगा. ( nagar nikay chunav bihar) (minister shahnawaz alam casts his vote in Araria)

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.