12 इंच ऊंचा गाय का बछड़ा.. देख कर रह जाएंगे हैरान!

By

Published : Mar 19, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

thumbnail

स्वाभाविक रूप से हम जानते हैं कि जन्म के समय एक बछड़ा कितना लंबा होता है. लेकिन.. एक नन्हा गाय का बछड़ा, जो केवल 12 इंच ऊंचा है, पूर्वी गोदावरी जिले में पैदा हुआ था. पूर्वी गोदावरी जिले के मलिकीपुरम अंचल के पदमतीपलेम में गुंडाबट्टुला मधु नाम का युवक 12 गायों की परवरिश कर रहा है. एक गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया. यह केवल 12 इंच ऊंचा और 21 इंच लंबा है. किसान ने कहा कि यह 'स्वर्ण कपिला पेया' किस्म का है. स्थानीय लोग इसे दिलचस्पी से देख रहे हैं क्योंकि यह सामान्य गाय के बछड़ों से अलग है. किसान मधु ने कहा कि मुझे बचपन से ही गाय पालना बहुत पसंद है. इसलिए मैं अलग-अलग नस्ल की 12 गायें पाल रहा हूं. इस नन्हे बछड़े की मां गाय ने पिछले साल 15 इंच के बच्चे को जन्म दिया था. किसान ने कहा कि इस सुनहरे रंग के साथ इस छोटे बछड़े की बाजार में कीमत करीब रु. 4 लाख हाेगी.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.