ETV Bharat / sukhibhava

Summer Health Tips : फूड पॉइजनिंग के इलाज में लापरवाही हो सकती है बेहद खतरनाक

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 7:29 AM IST

गर्मी के मौसम में कई प्रकार की फूड बॉर्न इलनेस का जोखिम बढ़ जाता है क्योंकि इस मौसम में आहार के दूषित होने तथा उसके जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. दूषित भोजन या दूषित पेय पदार्थ के सेवन से जो समस्याएं प्रभावित कर सकती हैं उनमें से एक फूड पॉइजनिंग भी है, जिसका इलाज समय से ना कराया जाय तो यह गंभीर हो सकती है. Summer Health Tips . Food poisoning treatment . #FoodPoisoning

Food poisoning prevention
फूड पॉइजनिंग - कॉन्सेप्ट इमेज

गर्मी के मौसम में फूड बॉर्न इलनेस तथा पाचन संबंधी समस्याओं के मामलें ज्यादातर बढ़ जाते हैं. जिनमें से एक फूड पॉइजनिंग भी है. Food poisoning के लिए आमतौर पर ज़्यादा गर्मी के कारण आहार के जल्दी खराब होने, बाहर खुले में रखा हुआ दूषित खाना खाने या जूस आदि पीने तथा आसपास कीट पतंगों या मक्खी-मच्छरों के चलते बैक्टीरिया व अन्य जीवाणुओं के कारण दूषित हुए आहार का सेवन करने को माना जाता है. Summer Health Tips . #FoodPoisoning

चंडीगढ़ के हेल्थ केयर क्लिनिक के चिकित्सक डॉ सुखबीर सिंह बताते हैं कि Food poisoning या अन्य Foodborne illness के लिए आमतौर पर दूषित आहार तथा अस्वच्छता जिम्मेदार होती है. वह बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि इस तरह समस्याएं अन्य मौसम में नजर नहीं आती हैं. फूड पॉइजनिंग के मामले हर मौसम में नजर आते हैं लेकिन विशेषकर गर्मी के मौसम में कीटाणु-जीवाणु, बैक्टीरिया या पैरासाइट ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. जिनके कारण खाना जल्दी खराब या दूषित हो जाता है. वहीं इस मौसम में कीड़े जैसे मक्खी, मच्छर या कॉकरोच आदि ज्यादा परेशान करने लगते हैं और वे आहार को दूषित करने का कार्य भी करते हैं. ऐसे में दूषित आहार का सेवन कई बार फूड पॉइजनिंग जैसी समस्या का कारण भी बन जाता है.

Summer Health Tips Negligence in treating food poisoning can turn out to be fatal
फूड पॉइजनिंग - कॉन्सेप्ट इमेज

फूड प्वाइजनिंग का कारण : Food poisoning reason
Dr Sukhbir Singh Health Care Clinic Chandigarh बताते हैं कि फूड पाइजनिंग दरअसल एक तरह का पेट से संबंधित संक्रमण ही है जिसके लिए स्टैफिलोकोकस, ई. कोलाई, साल्मोनेला , लिस्टेरिया तथा क्लोस्ट्रीडियम आदि कई बैक्टीरिया, वायरस या जीवाणु कारण बन सकते हैं. फूड पॉइजनींग के लिए ज्यादातर मामलों के शरीर में बोटयूलिज़्म नामक टॉक्सिन के ज्यादा बनने को भी जिम्मेदार माना जाता है जो बैक्टीरिया या वायरस जनित आहार या विषैले तत्व युक्त आहार के सेवन से हमारे शरीर में बनता है. बोटयूलिज़्म को फूड प्वाइजनिंग का सबसे प्रचलित प्रकार भी माना जाता है. वहीं ऐसे लोग जिनका पाचन तंत्र कमजोर होता है उन्हें भी अक्सर यह समस्या हो जाती है . इस अवस्था में आमतौर पर थोड़ी सावधानी बरत कर ही यह अपने आप ठीक हो जाती है.

Summer Health Tips Negligence in treating food poisoning can turn out to be fatal
फूड पॉइजनिंग - कॉन्सेप्ट इमेज

Health Care Clinic Chandigarh Dr Sukhbir Singh बताते हैं कि इस तरह के रोग के लिए कई बार कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी जिम्मेदार होती है. यदि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो तो ज्यादातर मामलों में या तो आहार के कारण शरीर में पहुंचने वाले बैक्टीरिया या वायरस शरीर के पाचन तंत्र या अन्य तंत्रों पर ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं, वहीं यदि इस तरह की समस्या हो भी जाए तो आमतौर पर पीड़ित को उसके ज्यादा गंभीर प्रभावों का सामना नहीं करना पड़ता है. Dr Sukhbir Singh बताते हैं कि सामान्य भाषा में कहा जाय तो फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्या के लिए अस्वच्छ आहार, अस्वस्थ जीवन शैली और स्वच्छता में लापरवाही जिम्मेदार होती है. आमतौर पर जिन कारणों को इसके लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार माना जाता है उनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  1. दूषित, अधपका या बासी खाना खाने से.
  2. खाना बनाने में गंदे या दूषित पानी का इस्तेमाल करने से.
  3. खाना पकाने से पहले सब्जियों को या फलों को खाने से पहले उन्हे साफ पानी से अच्छे से ना धोना.
  4. खराब डेयरी उत्पादों का सेवन करने से जैसे बासी दही, बासी दूध आदि.
  5. मांसाहार विशेषकर सी फूड को पकाने से पहले उसे अच्छे से ना धोने या उसे कम पकाने के कारण.
  6. खाने के सामान को ढक कर न रखना .
  7. रसोई में, खाना पकाते समय, खाते समय तथा खाना खाने वाले स्थान पर जरूरी स्वच्छता का ध्यान ना रखना.
  8. सड़क के किनारे ठेलों या ऐसी जगह से कुछ खाना जहां खाने की चीजों को ढक कर रखा नहीं गया हो, जहां धूल मिट्टी व गंदगी ज्यादा हो तथा जहां मक्खियां तथा अन्य कीड़े ज्यादा हों.
  9. अस्वच्छ जगह से जूस या कोई भी पेय पदार्थ पीना.
  10. खाना बनाने या कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छे से ना धोना, आदि.

फूड पॉइजनिंग के लक्षण : Food Poisoning Symptoms
Dr Sukhbir Singh Chandigarh बताते हैं वैसे तो पेट में दर्द तथा उल्टी व दस्त होना फूड प्वाइजनिंग के सबसे आम लक्षण माने जाते हैं. लेकिन इसके अलावा भी कुछ लक्षण है जो इस समस्या के होने पर नजर आ सकते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  1. पेट में तीव्र दर्द या मरोड़ के साथ अपच
  2. ठंड लगना तथा कम या ज्यादा बुखार होना
  3. बहुत ज्यादा थकान, कमजोरी तथा शरीर में शिथिलता महसूस करना
  4. मल में खून आना
  5. सिर में दर्द
  6. मुंह सूखना
  7. शरीर में पानी की कमी
  8. पेशाब कम आना या ना आना, आदि.

फूड पॉइजनिंग से बचने के उपाय : Food poisoning prevention

डॉ सुखबीर बताते हैं कि फूड प्वाइजनिंग या किसी भी अन्य प्रकार की फूड इलनेस से बचने के लिए जरूरी है कि आहार तथा स्वच्छता से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाय. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  1. खाना बनाने तथा खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छे से धो लें.
  2. ध्यान रहे खाना बनाने से पहले सभी सब्जियां अच्छे से धुली हुई हों, तथा फलों का सेवन करने से पहले उन्हे भी अच्छे से धो लें. विशेषकर आम, सेब, तरबूज, खरबूजा, अंगूर तथा पपीता जैसे फलों को खाने से पहले कुछ देर पानी में जरूर भिगोएं.
  3. ध्यान रखें की खाना बनाने वाला स्थान साफ हो और वहां जहां तक संभव हो काकरोच व मक्खी ना हो.
  4. भोजन अच्छी तरह के पका होना चाहिए.
  5. खाना हमेशा साफ कंटेनर में ही रखें. तथा भोजन को कभी भी खोल कर रसोई की स्लैप या किसी भी अन्य स्थान पर ना छोड़े.
  6. घर हो या बाहर बासी खाना या ऐसा खाना जो काफी देर से खुले में रखा हुआ हो, तथा एक्सपायरी डेट पार चुका हो, ना खाएं .
  7. घर में अगर पालतू जानवर है तो सफाई व स्वच्छता का ज्यादा ध्यान रखें.
  8. गर्मी के मौसम में जितना हो सके पानी, ताजा जूस, छाछ, नारियल पानी तथा डिकैफ़िनेटेड चाय का सेवन करें. लेकिन यदि किसी दुकान पर जाकर जूस या शेक पिया जा रहा हो तो ध्यान रखें कि तो उक्त स्थान पर सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा हो .
  9. जहां तक संभव हो अपने नियमित आहार में घर का बना ताजा, हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाएं.

सावधानी जरूरी
डॉ सुखबीर, चंडीगढ़ से बताते हैं कि कई बार समय पर ध्यान ना देना या समय से इलाज ना कराना फूड प्वाइजनिंग के पीड़ितों के लिए गंभीर स्थिति का कारण बन सकता है. विशेषतौर पर बुजुर्ग , बच्चों, गर्भवती महिलाओं और ऐसे लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो, उनके लिए फूड प्वाइजनिंग एक गंभीर समस्या बन सकती है. इसलिए बहुत जरूरी है कि इसके आम लक्षणों के नजर आने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क किया जाए . इसके साथ ही इलाज के साथ-साथ चिकित्सक द्वारा बताई गई खानपान तथा अन्य जरूरी सावधानियों को अपनाया जाय. Summer Health Tips . Food Poisoning treatment . #FoodPoisoning

Summer Health Tips Negligence in treating food poisoning can turn out to be fatal
फूड पॉइजनिंग - कॉन्सेप्ट इमेज

World Hemophilia Day 2023 : हीमोफिलिया का शाही कनेक्शन क्या है, दुनिया भर में रक्तस्राव की गंभीरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

Last Updated : Apr 19, 2023, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.