पश्चिमी चंपारण: कलश यात्रा के लिए जल भरने आए युवक की डूबने से मौत

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:25 PM IST

जन्माष्टमी के मौके पर कलश जलयात्रा के दौरान एक युवक की तिरहूत नहर में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस शव की तलाश में जुटी है.

पश्चिमी चंपारण: आज देश भर में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के बगहा थाना क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गयी थी. इस दौरान एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गयी.


क्या है मामला
दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर बगहा थाना के निवासियों ने कलश जलयात्रा का आयोजन किया था. यात्रा के दौरान पांच युवक नहर में नहाने लगे. तभी पानी का बहाव तेज हो गया, और नहर की तेज धारा में सभी डूबने लगे. किसी तरह 4 युवक तैर कर बाहर आए, लेकिन एक युवक नहीं निकल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गयी.

शव की तलाश में जुटी पुलिस


शव की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक बगहा थाना के चौतरवा टोला का निवासी है. उसकी पहचान संतोष उर्फ राज कुमार महतो के रूप में हुई है. पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Intro:जन्माष्टमी के मौके पर कलश जलयात्रा के दौरान एक युवक तिरहूत नहर में डूब गया। तिरहुत नहर में छलांग लगाकर करीब आधा दर्जन युवक डूबे जिसमें 5 ने तैर कर अपनी जान बचाई जबकि एक युवक की तलाश जारी है।
Body:बताया जा रहा है कि बगहा थाना के टेंगराहां पुल स्थित तिरहुत नहर में चौतरवा टोला निवासी बीस वर्षीय युवक संतोष उर्फ़ राज कुमार महतो कलश यात्रा के साथ पहुंचा था और नहर के ऊपर से छलांग लगाकर नहाने लगा। उक्त युवक के साथ गए चार अन्य युवक भी नहा रहे थे। इसी दरम्यान पानी की तेज धारा में सभी डूबने लगे। काफी मशक्कत के बाद चार युवक तैर कर बाहर निकल गए जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुटी हैं।
बाइट मृतक के परिजन
बाइट भगत लाल मंडल, थानाध्यक्ष, नगर थाना बगहा।Conclusion:SHO भगत लाल मंडल ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दी है । इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.