बगहा में युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया

author img

By

Published : May 7, 2022, 12:07 PM IST

Updated : May 7, 2022, 1:51 PM IST

young man hanged

बगहा में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद (Dead body of youth found hanging from tree) हुआ है. एसडीपीओ के मुताबिक पहली नजर में लगता है कि युवक के साथ पहले मारपीट हुई. उसके बाद हत्याकर शव को पेड़ से टांग दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव बरामद (Dead body of youth found hanging from tree) किया गया है. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक युवक के साथ मारपीट कर हत्या की गई है. मौके पर मृतक के साथ एक अन्य युवक का चप्पल भी मिला है. इसी चप्पल को सबूत के तौर पर मानकर पुलिस हत्यारे को पकड़ने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सलेमपुर दियारा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पेड़ से लटका शव बरामद: जानकारी मिली है कि रामनगर थाना (Ramnagar Police Station) के बैकुंठवा स्थान के पास नदिया सरेह के पास ललन खां के बगीचे में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला. युवक की पहचान डैनमरवा गांव निवासी चुलबुल खान के पुत्र अमान खान (23 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर रामनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. एसडीपीओ सत्यनारायण राम (SDPO Satyanarayan Ram) ने बताया है कि युवक के साथ मारपीट की गई है. मारपीट के दौरान ही उसकी हत्या कर दी गई. उसके बाद गले में रस्सी को बांध कर पेड़ से टांग दिया गया.

ये भी पढ़ें- नवादा: नाबालिग की गला रेतकर हत्या, SP बोले- अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे

एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से मृतक का चप्पल मिला है. साथ ही उससे कुछ दूरी पर एक अन्य युवक का चप्पल बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर युवक के बड़े भाई रुमान खान ने कहा कि रात में खाना खाने के वक्त भाई घर से गायब था. उसे रात में बहुत खोजा गया लेकिन नही मिला. सुबह जब खोजते-खोजते गांव से दूर बगीचे में कुछ लोगों के साथ पहुंचे तो उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. उसके साथ गंदे तरीके से मारपीट करने के बाद हत्या की गई. मृतक युवक के पिता ने चप्पल को पहचान लिया है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 7, 2022, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.