ETV Bharat / state

बगहा: उपमुखिया ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : May 19, 2022, 2:23 PM IST

न

बगहा में एक उपमुखिया की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. तीन माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों और पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने उपमुखिया अनिल साह (upmukhiya Anil Sah) को गिरफ्तार कर लिया है.

बगहाः बिहार के बगहा में चौतरवा थाना क्षेत्र (Chaturwa police station) के हरदी नदवा गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या की है. इधर महिला को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद इलाज कराने लाए ससुराल वाले शव को छोड़कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

चार पहिया वाहन की थी डिमांडः बताया जाता है कि महिला की शादी हरदी नदवा गांव के स्वर्गीय नंदलाल साह के पुत्र अनील साह से हुई थी. परिजनों ने बताया कि 5 फरवरी को पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों ने सात फेरे लिए थे और उनसे दहेज के रूप में चार पहिया वाहन की डिमांड की जा रही थी. अचानक बुधवार की रात उन्हें दामाद के द्वारा सूचना मिली की बेटी की तबीयत खराब है. और उसे इलाज के लिए हरनाटांड उप स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है. जबकि लड़की उसी समय मृत अवस्था में थी.

ये भी पढ़ें- जमुई: पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, तीन मासूम हुए बेसहारा

गला दबाकर की गई हत्याः लड़की के पिता भोला साह का कहना है कि दामाद ने उनके छोटी बेटी को फोन कर के बताया था. जब वे लोग पहुंचे तो मृत बेटी प्रियंका कुमारी के गले पर निशान पाया गया, जिससे लगता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपियों के घर से सबसे नजदीक का अस्पताल रेफरल अनुमंडलीय अस्पताल है, फिर भी पति उसे 55 किमी दूर मायके के करीब वाले अस्पताल में लेकर क्यों गया.

8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्जः परिजनों ने दामाद समेत 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. लिहाजा पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. दामाद अनिल साह हरदी नदवा पंचायत का उपमुखिया है. बताया जा रहा है कि बगहा एक अंतर्गत हरदी नदवा से इलाज के लिए रास्ते मे पड़ने वाले अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाने के बजाय आरोपी ससुराल वाले मृतक के गांव के समीप हरना टांड लेकर गए. वहां स्वस्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग शव छोड़ फरार हो गए. रात्रि करीब एक बजे मायके पक्ष के लोग आए और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.