ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवा विक्रेताओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 9 दुकानें सील

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:29 AM IST

जब्त दुकान

पश्चिमी चंपारण प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि जिले के वाल्मीकिनगर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री हो रही है. ऐसे में पुलिस ने छापेमारी कर 9 दवा दुकानों को जब्त कर लिया.

पश्चिमी चंपारण: जिले में नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर प्रशासन ने छापेमारी कर 9 दुकानों को सील कर दिया है. भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर स्थित बाजार में नशीली दवाओं की खेप पहुंचाने का कारोबार चल रहा था. युवाओं की जान से खिलवाड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एक साथ मिलकर प्रशासन से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तभी पुलिस ने छापेमारी कर 9 दवा दुकानों के साथ 3 गोदामों को सील कर दिया है.

बिहार में नशीले दवाइयों की बिक्री
जब्त दवा की दुकान

एक बड़ा युवा वर्ग नशे की लत का आदी
नशे की जद में जिले का एक बड़ा युवा वर्ग नशे का आदी हो रहा था. नेपाली युवक भी इन दुकानों से नशीली दवाइयों को खरीद कर उसका सेवन कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय ग्रामीण और कारोबारियों ने नशा-खोरी में लीन इन दवा दुकानों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से छुटकारा मिल सके.

भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाईयों की बिक्री का चलता था कारोबार

नशीली दवाइयों के सेवन से युवाओं की मौत
प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों पर छापेमारी की और दुकानों को सील कर दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता उमाकांत प्रसाद का कहना है कि नशीली दवाइयों के सेवन से हाल में ही दो-तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसमें नेपाली युवा भी शामिल हैं.

Intro: नशीली दवाओं के बिक्री की सूचना पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर 9 दुकानों को सील कर दिया है । इंडो नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर स्थित बाज़ार में नशीली दवाओं की खेप पहुंचा कर सीमा पर युवाओं की जान से खेलने का खिलवाड़ चल रहा था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन से मांग की कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हो। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने 9 दवा दुकानों के साथ 3 गोदामों को भी सील किया गया है।
Body:बता दें कि नेपाली युवक भी इन दुकानों से नशीली दवाइयों को खरीद कर उसका सेवन करते थे। साथ ही नशे की जद में स्थानीय विद्यार्थी सहित बड़ा युवा वर्ग भी नशे का आदी होते जा रहे है। यही वजह है कि स्थानीय ग्रामीण और कारोबारियों ने भी नशा खोरी में संलिप्त इन दवा दुकानों पर कार्रवाई होने को लेकर बैठक कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है ताकि युवा पीढ़ी को नशा की लत से छुटकारा मिल सके।
प्रशासन के अधिकारीयों के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों पर छापेमारी की और दुकानों को सील किया। एक सामाजिक कार्यकर्ता की माने तो नशीली दवाइयों के सेवन से हाल में हीं दो तीन लोगों कि मौत भी हो चुकी है।
बाइट उमाकांत प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ताConclusion:प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि वाल्मीकिनगर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री हो रही है। भारत नेपाल सीमा पर दवा के गोरखधंधे का भी प्रशासन ने खुलासा किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.