ETV Bharat / state

बेतिया: नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने किया प्रदर्शन, सफाई नहीं होने की वजह से जताई नाराजगी

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 5:12 AM IST

बेतिया नगर निगम के आधा दर्जन वार्डों में महीने भर से साफ-सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण वार्डों में कचरे का ढेर लग चुका है. इसी वजह से वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन किया.

garbage

बेतिया: बेतिया नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने अपने वार्डों में सफाई नहीं होने की वजह से नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन किया. एक पार्षद ने सभापति और नगर परिषद प्रशासन की मनमानी को लेकर इस्तीफा देने की भी घोषणा कर दी.

नगर निगम प्रशासन पर आरोप
बता दें कि बेतिया शहर में आधा दर्जन वार्डों में महीने भर से साफ-सफाई नहीं हुई है. इस वजह से उन वार्डों में कचरे का ढेर लगा हुआ है. पार्षदों का कहना है कि संसाधन होने के बावजूद नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई नहीं करवाई जा रही है. इस वजह से वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सफाई को लेकर नगर प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक से लिखित शिकायत की गई, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वार्ड पार्षदों ने किया प्रदर्शन

कई वार्डों में फैले हैं कचरे
गौरतलब है कि बेतिया नगर निगम के कई वार्डों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं. ऐसा लगता है कि कई दिनों से वहां पर साफ-सफाई नहीं हुई है. इस मामले पर जब नगर निगम प्रशासन से पूछा गया, तो प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. अब देखना है कि वार्ड पार्षदों की मांगें कबतक पूरी की जाती है.

bettiah
प्रदर्शन करते वार्ड पार्षद
Intro:बेतिया: नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आधा दर्जन पार्षदों ने खोला मोर्चा, अपने अपने वार्ड में सफाई नहीं होने से नाराज पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में किया प्रदर्शन।


Body:बेतिया नगर परिषद के आधा दर्जन पार्षदों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, अपने अपने वार्ड में सफाई नहीं होने से नाराज पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया, तो एक पार्षद ने सभापति व नगर परिषद प्रशासन की मनमानी को लेकर इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

दरअसल, शहर के आधा दर्जन वार्ड में महीनों से साफ सफाई नहीं हो रही है, जिसके कारण वार्ड में कचरे का अंबार लगा हुआ है, पार्षदों की मानें तो संसाधन होने के बाद भी वार्ड में सफाई नहीं करवाई जा रही है, जिसके कारण वार्ड के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर नगर प्रशासन तक से लिखित शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं मुस्लिम पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद प्रशासन की मनमानी का खामियाजा पार्षदों को उठाना पड़ रहा है और दीपावली व छठ जैसे पर नगर वार्ड में सफाई नहीं होती है तो लोग तरह-तरह के आरोप लगाते हैं, हालांकि पार्षदों के आरोप पर नगर परिषद सभापति , नगर परिषद प्रशासन ने किसी तरह का बयान देने से इंकार कर दिया है।


Conclusion:बहरहाल बात जो भी हो लेकिन इतना तो तय है कि बेतिया नगर परिषद में साफ-सफाई व विकास का काम कम कचरे की राजनीति ज्यादा हो रही है, जिससे शहर के कई वार्डों में विकास कार्य बाधित है।

बाइट- रजिया बेगम, वार्ड पार्षद
बाइट - आलमगीर, पार्षद पुत्र
बाइट - अमरनाथ गुप्ता, वार्ड पार्षद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.