ETV Bharat / state

Bagaha Flood: गांव में घुसा पानी तो लोगों ने किया पलायान, रेलवे बांध बना सहारा

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 3:16 PM IST

Flood in Bagha
Flood in Bagha

बिहार के बगहा (Bagha) के पिपरासी प्रखंड के कई गांव बाढ़ के पानी में डूब गये हैं. फिलहाल गांव के बाढ़ पीड़ितों ने रेलवे के अर्धनिर्मित बांध पर शरण ली है.

बगहा : बिहार के बगहा (Bagha) में मॉनसून के पहली ही बारिश के बाद से ही कई इलाकों में तबाही का मंजर दिख रहा है. चकदहवा के बाद गंडक दियारा पार के पिपरासी प्रखंड में भी कई गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं. लिहाजा प्रभावित लोगों ने अर्धनिर्मित रेलवे बांध पर शरण ली है. यहां गांवों में पानी घुसने के भय से लोग पूरी रात जागकर बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बेतिया: पानी में डूबी सड़क को ट्रैक्टर-ट्रॉली से पार कर रहे लोग, जान से हो रहा खिलवाड़

गंडक दियारा के कई गांव डूबे
भले ही गंडक नदी में पानी का जलस्तर कम हो गया हो. लेकिन दो दिन पूर्व गंडक नारायणी नदी में छोड़े गए 4 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी ने अपना तांडव दिखा दिया है. पिपरासी प्रखण्ड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा पंचायत जहां श्रीपत नगर गांव के लोग बांध पर शरण लिए हुए हैं. दरअसल, इस निचले इलाकों में भी दर्जनों घर बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. लिहाजा ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

पिपरासी प्रखंड के कई गांव जलमग्न
पिपरासी प्रखंड के कई गांव जलमग्न

पिछले वर्ष ही टूट गया था बांध
बता दें कि इस पंचायत के कुछ हिस्सों से होकर रेल मार्ग प्रस्तावित थी. जिसके लिए बांध का निर्माण किया गया था और बांध के दोनों तरफ लोग बसे हुए हैं. ऐसे में जब पिछले साल गंडक नदी ने रौद्र रूप अपनाया तो यहां का बांध टूट गया और कई गांव जलमग्न हो गए.

उस समय भी लोगों का आशियाना अर्धनिर्मित रेल बांध बना था. कुछ लोगों ने बांध पर ही अपना आशियाना भी बना लिया. फिर से बाढ़ आने से लोगों ने इस बांध पर शरण ली है.

'इस इलाके में हर साल बाढ़ आती है लेकिन स्थाई निदान की व्यवस्था नहीं की जाती लिहाजा अब तक वे लोग कई स्थान बदल कर अपना आशियाना बसा चुके हैं.' :- लखन चौधरी, बाढ़ पीड़ित

इसे भी पढ़ें : बेतिया में नदी के बढ़ते जलस्तर और कटाव से सहमे ग्रामीण, जग कर बिता रहे पूरी रात

बाढ़ के भय कर रहे रतजगा
ग्रामीणों ने मुखिया पति कौशल किशोर की मदद से खुद श्रमदान कर रेल बांध के बगल में एक कम ऊंचाई का बांध बनाकर अन्य गांवों में पानी घुसने से रोकने की कोशिश की है. डर से लोग रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बांध मरम्मती और गाइड बांध के निर्माण ले लिए प्रशासन ने दिलासा दिया था लेकिन धरातल पर काम नहीं उतर पाया. लिहाजा इस साल भी बाढ़ की तबाही देखने को मिलेगी.

देखें वीडियो

'श्रीपत नगर इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन गाइड बांध बनाने की योजना पर काम कर रहा है. एक हफ्ते पहले एसडीएम शेखर आनंद ने यहां का निरीक्षण किया था और कहा था कि शीघ्र ही बांध का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.' :- कौशल किशोर, मुखिया पति

ये भी पढ़ें: बाढ़ तो आनी ही है... सरकार नहीं 'घरौंदा' पर है भरोसा! पीड़ितों का दर्द सुन आप दहल जाएंगे

Last Updated :Jun 21, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.