ETV Bharat / state

मोतिहारी से लूटा गया ट्रक बेतिया से बरामद, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:27 PM IST

Bettiah SP Upendra Nath Verma ने बताया कि मोतिहारी से लूटा गया ट्रक बेतिया से बरामद किया गया है. ट्रक इंदौर से प्याज लेकर समस्तीपुर जा रहा था. इसी दौरान मोतिहारी में बदमाशों ने ट्रक लूट लिया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी से लूटी गई ट्रक बेतिया से बरामद
मोतिहारी से लूटी गई ट्रक बेतिया से बरामद

बेतिया: पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया से बदमाशों ने ट्रक लूटकर फरार हो गया था. जिसे बेतिया से बरामद (Truck robbed from Motihari recovered from Bettiah) कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक को नगर के हरीवाटिका चौक के समीप से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के साथ बरामद किया. इसकी जानकारी बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी.

ये भी पढ़ें-नवादा: ड्राईवर-खलासी को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक लूटा

बेतिया से लूटा हुआ ट्रक बरामद: बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना मिली की प्याज लदा एक ट्रक लूटकर अपराधी उसे बेतिया की ओर ला रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्र नाथ झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई ट्रक को लूट के प्याज के साथ हरीवाटिका चौक के समीप से बरामद कर लिया. पुलिस ने ट्रक चला रहे पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर निवासी उमेश राम को गिरफ्तार किया है.

इंदौर से समस्तीपुर जा रहा था ट्रक: ट्रक के ड्राइवर उन्नाव निवासी नीरज सिंह ने बताया कि इंदौर में ट्रक पर प्याज लोड किया गया था, जिसे समस्तीपुर ले जाना था. कंडक्टर उन्नाव निवासी समीर कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर के कुलाई मंडी से तीन लाख का प्याज लोड कर ट्रक समस्तीपुर के लिए चला था. शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे ट्रक डुमरिया घाट पुल के समीप पहुंचा. जहां स्कार्पियो सवार करीब आधा दर्जन अपराधी ट्रक को रोक लिए. अपराधियों के स्कॉर्पियो पर पुलिस प्रशासन भारत सरकार अंकित था.

बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बांधकर की पिटाई: कंडक्टर ने बताया कि हथियार के बल पर अपराधियों ने ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई कर हाथ पैर बांधकर ट्रक में ही बैठा लिया. दोनों की आंखों पर पट्टी बांध दी. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद दोनों को ट्रक से उतार कर स्कॉर्पियो में बैठाए. थोड़ी दूर आगे ले जाने के बाद ड्राइवर को सड़क किनारे फेंक दिए. फिर कुछ दूर आगे बढ़ने पर कंडक्टर को भी स्कॉर्पियो से सड़क किनारे फेंक फरार हो गए.

जीपीएस की मदद से हुई बरामदगी: राहगीरों की मदद से कंडक्टर बंधन मुक्त हुआ. उसने राहगीरों के मोबाइल फोन से ट्रक मालिक लखनऊ के रहीमाबाद निवासी रिजवान अहमद को ट्रक लूट की सूचना दी. जिसके बाद ट्रक में लगे जीपीएस से मालिक को पता चला कि ट्रक बेति या की ओर जा रहा है. तब उसने इसकी सूचना बेतिया पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष हरकत में आए और ट्रक को हरीवाटिका चौक के समीप से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने ट्रक ड्राइव कर रहे उमेश राम को गिरफ्तार कर लिया.

मोतिहारी में दर्ज की जाएगी प्राथमिकी: मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि बदमाश ट्रक को बगहा ले जाने की फिराक में थे. गिरफ्तार उमेश का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. पुलिस इसकी सूचना मोतिहारी पुलिस को दे दी है. एसपी ने बताया कि मामले में पूर्वी चंपारण में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

"आज सुबह में मुफस्सिल थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा प्याज लदा ट्रक लूटा गया है. उस सूचना के सत्यापन के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी के द्वार त्वरित कार्रवाई करते हुए प्याज समेत ट्रक को बरामद कर लिया गया. उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया."- उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

"हम खलासी हैं गाड़ी के. हमलोगों को बांध के डाल दिया था. हम उठे तो लोकल के आदमी से मालिक को बात कराया. जिसके बाद मालिक ने बोला की जीपीएस से हम देख रहे हैं. फिर मालिक ने बताया कि गाड़ी बेतिया की ओर जा रही है. मालिक ने फोन करके बताया की गाड़ी पकड़ लिया गया है."- नीरज कुमार, ट्रक खलासी

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ट्रक से 40 लाख के सरसों तेल की लूट, खलासी को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.