ETV Bharat / state

बगहा: SSB और APF ने इंडो-नेपाल सीमा पर किया ज्वाइंट पेट्रोलिंग, सुरक्षा को लेकर की चर्चा

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:41 PM IST

एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने इंडो-नेपाल सीमा के गंडक बराज पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया. बता दें कि इस पेट्रोलिंग से अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है.

पेट्रोलिंग
पेट्रोलिंग

बगहा: वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमा के गण्डक बराज समेत सीमा इलाके में एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया. सुरक्षा के लिहाज से दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने मासिक बैठक की. साथ ही घंटों गश्ती किया गया, जिससे सीमा पर किसी भी तरह के अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: रिश्ते का कत्ल: जमीन के लिए चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत

सुरक्षा को लेकर चर्चा
एसएसबी 21वीं बटालियन के जवानों ने असिस्टेंट कमांडेंट देवेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में जबकि नेपाल एपीएफ के जवानों ने एएसआई पूर्वा बी थापा की अगुआई में पेट्रोलिंग किया. इस दौरान जवानों ने सीमा क्षेत्रों की आंतरिक सुरक्षा और दोनों देशों के बीच बंधुत्व की मजबूती को लेकर चर्चा की गई और कई रणनीतियां बनाई गई.

ये भी पढ़ें: जानिए मुखिया, सरपंच, जिला परिषद, पंचायत समिति के उम्मीदवार किन चुनाव चिह्नों पर लड़ेंगे चुनाव

जवानों को बरतनी होती है सुरक्षा
बता दें कि भारत नेपाल सीमा सहित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का क्षेत्र खुला होने की वजह से जवान चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहते हैं. गंडक नदी के रास्ते तस्करी और शराब की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा बल को काफी सतर्कता बरतनी होती है. ऐसे में जब से कोरोना काल से सीमा सील है तो जवान गंडक नदी पर विशेष नजर रखते हैं. जिससे कोई नाव के सहारे एक-दूसरे सीमा में प्रवेश न कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.