ETV Bharat / state

Bettiah News: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज के परिजनों का हंगामा, एक्सपायरी दवा देने का आरोप

author img

By

Published : May 18, 2023, 9:27 AM IST

बेतिया के अस्पताल में एक्सपायर दवा
बेतिया के अस्पताल में एक्सपायर दवा

बिहार के बेतिया में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ मरीज और उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इनका आरोप है कि एक्सपायरी दवा दी गई है. प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया के अस्पताल में एक्सपायर दवा

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक्सपायरी दवा मिलने पर मरीज और उनके परिजनों ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मरीज के परिजन आग बबूला हो गए. अस्पताल प्रबंधन पर लोग ने जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे थे. मामले में गोखुला निवासी संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अगर कोई पढ़ा-लिखा नहीं हो तो उसे पता भी नहीं चलेगा और वह एक्सपायरी दवा ही लेकर घर चला जाएगा.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के अस्पताल में गड़बड़ी, मरीजों को दी एक्सपायरी ORS

अस्पताल से मिली एक्सपायरी दवा: मामले में पीड़ित संजय ने बताया कि मेरे बेटे रेयांश के शरीर में खुजली हो रही थी. वो उसे लेकर इलाज कराने आए थे. डॉक्टर ने तीन दवा लिखी उनमें से दो दवा काउंटर से मिल गई और एक दवा अस्पताल में नहीं होने की बात कही गई. अस्पताल से जो मलहम मिला उसपर एक्सपायरी डेट स्पष्ट शब्दों में मार्च 2023 लिखा हुआ है. यह देखकर काउंटर के कर्मियो से पूछताछ करने पर वे आनाकानी करने लगे. जिससे वहां मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन आक्रोशित होकर एक्सपायर दवा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.

"मेरे बेटे रेयांश के शरीर में खुजली हो रही थी. वो उसे लेकर इलाज कराने आए थे. डॉक्टर ने तीन दवा लिखी उनमें से दो दवा काउंटर से मिल गई और एक दवा अस्पताल में नहीं होने की बात कही गई. अस्पताल से जो मलहम मिला उसपर एक्सपायरी डेट स्पष्ट शब्दों में मार्च 2023 लिखा हुआ है. यह देखकर काउंटर के कर्मियो से पूछताछ करने पर वे आनाकानी करने लगे."- संजय कुमार, पीड़ित

मरीजों ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप: वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अस्पताल में आस-पास के दवा विक्रेताओं के दलालों का जमावड़ा लगा रहता है. डॉक्टर पांच दवा लिखते हैं तो उनमें से मुश्किल से एक या दो दवा ही अस्पताल में मिलती हैं. मामले में अस्पताल उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि 'मैं सांसद जी के जनता दरबार में हूं आने पर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.