ETV Bharat / state

बेतिया: नशाखुरानी गिरोह पर बलिया से गोरखपुर तक जीआरपी रखेगी नजर

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:18 PM IST

रेल के जरिए शराब की तस्करी और नशाखुरानी गिरोह पर नजर रखने के लिए रेल एसपी ने नरकटियागंज में जीआरपी जवानों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने दिशा निर्देश दिए.

नरकटियागंज रेलवे स्टेशन
नरकटियागंज रेलवे स्टेशन

बेतिया: नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेल एसपी ने जीआरपी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर होली पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के साथ नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसने का निर्देश दिया. साथ ही होली में ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के साथ शराब तस्करों पर कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया.

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष व डीएसपी को सतर्कता बरतने को कहा है. ड्यूटी के दौरान मोबाइल का अधिक इस्तेमाल नहीं हो इसपर भी विशेष नजर रखने कहा गया है. बलिया से गोरखपुर के बीच जीआरपी की विशेष टीम तैनाती की जाएगी. रेल एसपी ने कहा कि जल्द ही टीम बनाकर वहां रवाना की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बेतिया: बलथर में महिला सिपाही ने पंखे से लटक की आत्महत्या, 12 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि बलिया से गोरखपुर के बीच नशाखुरानी गिरोह यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर खाने-पीने की सामग्री में नशे की गोली मिलाकर सारा सामान लूट लेते हैं. पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर रेल क्षेत्र में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए कई तैयारियां की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.