ETV Bharat / state

बेतिया: मुफस्सिल थाने में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:14 PM IST

पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु (Police Sub Inspector Niranjan Kumar died due to brain hemorrhage) हो गई. वे बेतिया के मुफस्सिल थाने में कार्यरत थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शोक व्यक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर..

d
d

बेतिया: पीएमसीएच पटना (PMCH Patna) में इलाज करा रहे पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार (Police Sub Inspector Niranjan Kumar) की मृत्यु हो गई. वे 2009 बैच के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में गिने जाते थे, जो वर्तमान में बेतिया के मुफस्सिल थाना में पदस्थ थे. उनकी मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है. गुरुवार को उनकी याद में बेतिया पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने उनको अंतिम विदाई दी. फिर उनके पार्थिव शरीर को पैतृक आवास भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक 2019 : मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा की तीसरी बरसी आज, दी गई श्रद्धांजलि

एसपी ने शोक व्यक्त किया: श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिले के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma) भी मौजूद थे. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. साथ ही अन्य पुलिस पदाधिकारियों और अधिकारियों ने भी शोक व्यक्त किया. पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार मूल रूप से शेखपुरा जिले के चेवरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वे पूरे परिवार के साथ बेतिया मुफस्सिल थाना क्वार्टर में रहते थे. सबसे पहले उन्होंने छपरा जिले में अपना कार्यभार संभाला था. वह केस स्टडी और केस डायरी लिखने में माहिर माने जाते थे.


पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत: बीते बुधवार की दोपहर में अचानक मुफस्सिल थाना में पदस्थापित निरंजन कुमार की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई. वे अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें: साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती, पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.