VIDEO: हाजत में बंद शराब कारोबारियों को 25 हजार लेकर पुलिसकर्मी ने भगाया, आरोपी ने खुद किया खुलासा

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 11:04 PM IST

आरोपी ने खुद किया खुलासा

5 महीने बाद गिरफ्तार हुए फरार शराब कारोबारी ने वीडियो में कबूल किया है कि जमादार ने ही 25 हजार रिश्वत (Bribe) लेकर उसे और एक अन्य को हाजत का ताला खोलकर भगाया था. इस मामले में थानाध्यक्ष को सस्पेंड (Suspended) होना पड़ा था. जबकि जमादार अभी रामनगर में पदस्थापित है.

बेतिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. कभी तस्कर पकड़े जाते हैं तो कभी पुलिस की गिरफ्त में आने से बच जाते हैं. पुलिस की कार्यशैली पर भी अक्सर सवाल उठते रहे हैं. अब पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा (Bagaha) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी खुद कबूल कर रहा है कि किस तरह पैसे लेकर पुलिस ने उसे हाजत से छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: कई मामलों में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

दरअसल यह घटना इसी साल 3 मई की है, जब ठकराहा के तत्कालीन थानेदार सतीश कुमार ने पांच लीटर शराब के साथ ठकराहा के रंजीत ठाकुर और भतहवा के लाल चौधरी को गिरफ्तार किया था. दोनों को थाने लाकर हाजत में बंद कर दिया गया, लेकिन उसी रात दोनों धंधेबाज थाने के हाजत से भाग निकले.

(वायरल वीडियो)

इस मामले में पुलिस की इतनी किरकिरी हुई कि बिना जांच के आनन-फानन में थानाध्यक्ष सतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. अब जबकि थाना से फरार हुआ शराब कारोबारी रंजीत ठाकुर 5 माह बाद पुनः पुलिस की गिरफ्त में आया है तो उसका यह वीडियो वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें: धोखे से बहन को ले गया अंबाला... एक महीने तक नाबालिग से करता रहा रेप

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में शराब के अवैध कारोबार में पकड़ा गया रणजीत ठाकुर ने खुलासा किया है कि थाने से भागने के लिए उसे 25 हजार रूपये खर्च करने पड़े थे. थाने में तैनात जमादार रामानुज सिंह को उसने 25 हजार रूपये दिए थे. उसके बाद रामानुज सिंह ने हाजत खोलकर दोनों को भगा दिया था.

वीडियो वायरल होने के बाद बगहा के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने इस मामले की जांच एसडीपीओ को सौंपी है. अब जांच के बाद ही पूरे मामला से पर्दा उठ पाएगा, लेकिन इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष की बदनामी तो हुई ही निलंबित भी होना पड़ा था, जबकि गलती जमादार की थी. वह जमादार अभी रामनगर में पदस्थापित है.

नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.