हत्या के आरोपी के गिरफ्तारी नहीं होने से फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:54 AM IST

प्रदर्शन

पश्चिमी चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन और स्थानीय लोग ने जमकर प्रदर्शन किया और शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण के रविवार को रामनगर थाना क्षेत्र (Ramnagar Police Station Area) में हुई हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने (Murder Accused not Arrested) पर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से अपना विरोध जताया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- कैमूर में बिजली विभाग के SDO के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, मीटर में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

बता दें कि बीते रविवार को रामनगर थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नहर रोड बेलौरा गांव के समीप उधार के पैसे मांगने गये भोला साह नामक युवक की उसके दोस्त ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन कनपट्टी पर गोली लगने की वजह से युवक की अस्पताल पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही मौत हो गयी थी.

जानकारी के मुताबिक, भोला साह सब्जी का कारोबार करता था. उसने अपने एक अजीर नामक दोस्त को 5 लाख 25 हजार रुपया कर्ज दिया था. वह जब कर्ज वापस मांगना शुरू किया तो दोस्त उसे सुनसान जगह पर ले गया और कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां तैनात डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया. परिजन उसे गोरखपुर ले जा रहे थे उसी दरम्यान रास्ते मे उसकी मौत हो गई.

इस घटना को बीते 36 घण्टे हो गये और पुलिस के सामने पीड़ित ने बयान दिया था. इसके बावजूद अब तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नही हुई है. नतीजतन गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर उतर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

वहीं, एसडीपीओ एस. राम का कहना है कि आरोपी गोली मारने के बाद अपने घर गया था और फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेटे की हत्या के बाद आक्रोशित हुए परिजन, सड़क पर शव रख किया जमकर प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.