ETV Bharat / state

Patna Lathi Charge: BJP की महिला विधायक ने दी CM नीतीश को 'बद्दुआ', सांप-बिच्छू और कीड़ा.. क्या-क्या बोल गईं

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:23 PM IST

बिहार में पुलिस लाठीचार्ज को लेकर भारतीय जनता में जबरदस्त आक्रोश है. अपने कार्यकर्ता की मौत के लिए पार्टी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदारी ठहरा रही है. नेताओं की नाराजगी का आलम ये है कि सीएम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. हालांकि इस दौरान शब्दों की मर्यादा भी टूट रही है. बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने तो उनको श्राप तक दे दिया.

भागीरथी देवी ने नीतीश कुमार की श्राप दिया
भागीरथी देवी ने नीतीश कुमार की श्राप दिया

बीजेपी विधायक भागीरथी देवी

बगहा: विधानसभा मार्च के दौरान पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने आजतक ऐसा सीएम नहीं देखा, जिसने महिलाओं पर इतना जुल्म ढाया हो. महिलाओं पर बेहिसाब लाठियां चटकाई गई. दर्जनों महिला कार्यकर्ता घायल हुई हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. नीतीश कुमार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Patna Lathi Charge: मुश्किल में नीतीश और तेजस्वी! बीजेपी ने पटना CJM कोर्ट में दर्ज कराया परिवाद

भागीरथी देवी ने नीतीश कुमार की 'श्राप' दिया: भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार का भी वक्त आ रहा है. उनका भला नहीं होगा, कभी चैन से नहीं रह पाएंगे. उन्होंने महिलाओं पर जितना जुल्म ढाया है और पुलिस से पिटवाया है, उसकी सजा उनको एक दिन जरूर मिलेगी. विधायक ने इस दौरान शब्दों की मर्यादा को भूलते हुए उनको बद्दुआ भी दे डाली. उन्होंने कहा, 'उनको सांप डंसेगा, उनको बिच्छू डंसेगा और कीड़ा पड़ेगा. '

"ऐसा मुख्यमंत्री हम जिंदगी में कभी नहीं देखे हैं. महिला के साथ अत्याचार करते हैं. हम इतना जरूर बोलेंगे कि नीतीश कुमार का समय आ रहा है. कभी उनका भला नहीं होगा. उनको सांप डंसेगा, उनको बिच्छू डंसेगा और कीड़ा पड़ेगा. नीतीश जी आप कभी भी चैन से नहीं रह पाइयेगा"- भागीरथी देवी, बीजेपी विधायक, रामनगर

सांसद सतीश चंद्र दुबे ने क्या कहा?: प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने नीतीश सरकार को तानाशाह बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा मार्च में पुलिस की पिटाई से दिवंगत हुए विजय कुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदली जा सकती है, क्योंकि सरकार उनकी है, डॉक्टर उनके हैं और प्रशासनिक महकमा भी उनका ही है. सच छुपाने के लिए ये सरकार कुछ भी कर सकती है.

विधायक राम सिंह ने सरकार पर हमला बोला: वहीं बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि ये अघोषित आपातकाल है, क्योंकि ना सदन के अंदर बोलने दिया जा रहा है और ना ही सदन के बाहर प्रदर्शन करने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष भी सरकार के आदेशों से प्रभावित हैं लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.