ETV Bharat / state

बगहा में झमाझम बारिश के बावजूद वोटरों में दिख रहा है जोश, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 11:52 AM IST

पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा एक प्रखंड में चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सुबह से जारी है. देर रात से हो रही लगातार बारिश के बाद भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में बारिश के बीच मतदान
बगहा में बारिश के बीच मतदान

पश्चिम चम्पराण (बगहा): बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. तीन चरणों का मतदान समाप्त हो गया है. चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है. पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा एक प्रखण्ड के 24 पंचायतों में सुबह से मतदान (Voting) जारी है. देर रात से लगातार हो रही बारिश के बावजूद मतदाताओं के जोश और जुनून में कोई कमी नहीं आई है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और वोटर लंबी कतार में छाता लगा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: खराब मौसम के बीच सीतामढ़ी में चौथे चरण का मतदान जारी

गांव की सरकार चुनने का जज्बा लोगों को बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों तक लेकर जा रहा है. बता दें कि बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत 24 पंचायतों में हो रहे मतदान के लिए 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 8 जोनल और 49 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. चौथे चरण में हो रहे इस मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं बगहा एसपी किरण जाधव और एसडीएम दीपक मिश्रा लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.

देखें वीडियो

प्रखंड के सभी 24 पंचायतों से 3073 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें मुखिया पद के 205, सरपंच पद के 148, पंचायत समिति पद के पद के लिए 228 और वार्ड के 1759 समेत पंच पद के 733 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस बीच चखनी रजवटिया पंचायत के बूथ संख्या 5 पर कुछ देर के लिए ईवीएम खराब होने की सूचना मिली. जिसे तुरन्त ठीक कर लिया गया.

वोट देने आये मतदाताओं का कहना है कि बारिश के बावजूद वो अपने मत का प्रयोग करने जोश और जुनून के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं क्योंकि गांव की सरकार को चुनना है. मतदाताओं ने कहा कि गांवों की तस्वीर बदलेगी तभी देश का भविष्य भी बेहतर होगा. वहीं युवा मतदाता सोनम कुमारी ने कहा कि वो वैसी सरकार चुनना चाहती हैं जो पंचायत का सर्वांगीण विकास कर सके.

ये भी पढ़ें:गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी कतार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.