ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: खराब मौसम के बीच सीतामढ़ी में चौथे चरण का मतदान जारी

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:44 AM IST

िेन
े्नि

सीतामढ़ी में खराब मौसम के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. डुमरा प्रखंड के केंद्र संख्या-262 पर मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं. जहां सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं.

सीतामढ़ी: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर बुधवार को चौथे चरण का मतदान जारी है. वहीं, सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड (Election In Dumra Block) में भी चौथे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं, मतदान डीएम सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर राय केंद्र का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः कल 75,808 प्रत्याशियों का भविष्य लिखेंगे मतदाता, सुबह 7 बजे से मतदान

बता दें कि सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीतामढ़ी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान 2,492 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. पंचायत सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: नदी में आई बाढ़ से दो गांवों के मतदाता परेशान, उस पार है बूथ, कैसे करेंगे मतदान


केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करने को लेकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. वहीं, बिहार में मंगलवार से मौसम ने करवट बदल ली है. इसके बावजूद भी डुमरा प्रखंड के केंद्र संख्या- 262 पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. जहां महिला मतदाताओं की भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखी जा रही है.

बताते चलें कि बिहार में चौथे चरण का मतदान 36 जिलों के 53 प्रखंडों में जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी दिया कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जी करते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान जिला अधिकारी के द्वारा रखा जाएगा.

कुल 7,729 मतदान भवनों में 11,318 मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करेंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोगस वोटिंग रोकने के लिए चौथे चरण में राज्य निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी. साथ ही साथ हर एक बिंदुओं पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की गई है. कल सुबह से ही कंट्रोल रूम पैनी नजर रखेगा.

चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 24,586 पदों के लिए 75,808 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 35,525 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, वहीं 40,283 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए 5,835, ग्राम पंचायत पद के लिए 41,120, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,979, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4,190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1,131 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल मतदाता करेंगे.

राज्य के किसी भी कोने से शिकायत के लिए मतदाता निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800 345 7243 पर कॉल करके कंट्रोल को जानकारी दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.