बेतिया में भारत बंद का नहीं दिखा असर, हालात पर DM-SP की कड़ी नजर

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 2:10 PM IST

बेतिया में भारत बंद

बेतिया में भारत बंद बेअसर रहा है. जिले के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma) ने इस बात की पुष्टि की है. कहीं भी किसी प्रकार का कोई हंगामा या किसी प्रकार का कोई बवाल पूरे शहर में नहीं दिखा. डीएम और एसपी खुद ही हर जगह पर पेट्रौलिंग कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया: अग्निपथ स्कीम के विरोध में विपक्षी पार्टियों के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया (Bharat band Failed In Bettiah) गया था लेकिन बेतिया में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा है. इस बंदी को लेकर बेतिया जिला प्रशासन काफी सख्त रवैया अपना रहा है. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ( DM Kundan Kumar) और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा सड़क के हर चप्पे चप्पे पर पुलिस को लगाये हुए हैं. दोनों अधिकारी खुद भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आज 6 बजे से बेतिया डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारी भ्रमण कर हर एक स्थल पर नजर बनाये हुए हैं.

पढ़ें- Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर


बेतिया में बंदी बेअसर: जिले में भारत बंद को बेअसर करने के लिए जिले के डीएम और एसपी ने बेतिया रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. पूरे शहर में पुलिस कर्मियों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay jaisawal) के आवास के आसपास भी इन दोनों अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया. शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई है. इसके अलावे पूरे जिले में आंदोलन करने वाले लोगों से निपटने के लिए वाटर कैनन, टियर गैस की अलग-अलग टीम बनाकर व्यवस्था की गई है.


पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका


वहीं, बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि बेतिया शहर में बंदी बेअसर है. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि शहर में इतनी सख्ती को देखकर पूरे जिले में कहीं भी भारत बंद का कोई भी असर नहीं दिख रहा है. पुलिस की सख्ती को देखते हुए कहीं भी कोई उपद्रवी अभी तक नहीं दिखे हैं. बता दें कि 17 जून को हुए बेतिया में हंगामे के बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.