ETV Bharat / state

बेतिया में नाबालिग लड़कों ने गाड़ी बुक कर किया सैर, ड्राइवर ने पैसा मांगा तो ले ली जान

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:14 PM IST

बेतिया में ड्राइवर की हत्या
बेतिया में ड्राइवर की हत्या

बेतिया में एक ड्राइवर की हत्या (Murder Of Car Driver In Bettiah) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है. चार शातिर बच्चों ने 22 सौ रुपया के लिए स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी चालक की हत्या कर दी थी. यह कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पुलिस की तहकीकात में मिले साक्ष्य किसी के होश फाख्ता कर दे रहा हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक ऐसी खबर है. जिसे सुन आपके रोंगटे खडे हो (Crime In Bettiah) जायेंगे. चार नबालिग बच्चों की करास्तानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बेतिया में तीन सितंबर को एक चालक की हत्या हुई थी. जिसका शव कालीबाग ओपी अंतर्गत पानी टंकी के पास बरामद हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. तो पता चला कि शव एक स्वीफ्ट डिजायर के चालक की है. जो मुफ्फसील थाना अंतर्गत हरवाटिका का रहने वाला था और उसका नाम मुन्ना चौरसिया था. हत्याकांड का खुलासा अब बेतिया पुलिस ने किया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

बेतिया में कार चालक की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त के दिन चार नबालिग बच्चे बेतिया सागर पोखरा के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भाड़ा पर लेते हैं. चारों नाबालिग बच्चे भाड़ा की गाड़ी से ठोड़ी जाते हैं और वहां से घूम-फिर कर मौज-मस्ती कर बेतिया देर शाम वापस आते हैं. डिजायर का चालक मुन्ना चौरसिया नाबालिग बच्चों से भाड़ा की मांग करता है, 27 सौ रुपया चालक भाड़ा मांगता है. चारों शातिर पांच सौ रुपया चालक को देते है. उसमें से एक शातिर नबालिग चालक से कहता है कि हनुमत नगर फिल्ड में चलो, वहां पिताजी टहल रहे हैं, वहां भाड़ा मांग कर दे देते हैं.

22OO रुपए के लिए ड्राइवर की हत्या : चारों शातिर चालक को लेकर हनुमत नगर फिल्ड में ले जाते हैं और चालक के गमछा से ही ड्राइवर की गर्दन में लपेट कर उसकी हत्या कर देते हैं और शव को गढ्ढा में फेंक देते हैं. फिर चारों शातिर नाबालिगों की नजर स्विफ्ट डिजायर पर जाती है. स्विफ्ट डिजायर मात्र 4 महीने पहले खरीदी गई थी. चारों शातिर फिर प्लान बनाते हैं कि डिजायर को भी बेच दिया जाए, यह योजना बना चारों साथी डिजायर लेकर रक्सौल के रास्ते नेपाल चले जाते हैं. वहां पर गाड़ी का कोई खरीददार नहीं मिलता है तो फिर वहां से ये गोपालगंज आते हैं और वहां पर डिजायर को एक लाख में बेच देते हैं. गुरफान अली को गाड़ी बेचते है जो थावे थाना का रहने वाला है. गाड़ी नंबर BR1CG3952 है.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार : 30 अगस्त को मुन्ना चौरसिया की हत्या होती है. 31 अगस्त को घरवाले मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी का आवेदन देते हैं. वहीं स्विफ्ट डिजायर का मालिक फिरोज ने भी थाना में गाड़ी सहित चालक की गुमशुदगी का आवेदन देता है. 3 सितंबर को कालीबाग ओपी अंतर्गत पानी टंकी के पास चालक का शव बरामद होता है. पुलिस मामले की जांच में जुट जाती है और पुलिस यह पता लगाने के लिए तहकीकात करती है कि भाड़ा पर किन लोगों ने गाड़ी को बुक किया था. सागर पोखरा के पास सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिलती है, पुलिस को मिली यह सुराग काफी कारगर साबित हुई.

4 नाबालिगों ने किया मर्डर : चार नबालिगों ने गाड़ी को भाड़ा पर लिया था. पुलिस जांच करते-करते शातिर 4 बच्चों में से एक शातिर बच्चे को पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करती है. जिसके बाद खुलासा होता है कि मात्र 22 सौ रुपया भाड़ा नहीं होने की वजह से चालक की हत्या नाबालिगों ने कर दी. सभी ने गाड़ी में ही प्लान बनाया था. चारों शातिर बच्चों ने 22 सौ रुपया के लिए चालक की हत्या करते हैं फिर गाड़ी चुराते हैं और उसे ले जाकर गोपालगंज में बेच देते हैं. यह कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पुलिस की तहकीकात में मिले साक्ष्य पुलिस के होश फाख्ता कर दिए हैं.

'मृतक चालक था. पहले हमलोग ये जानने की कोशिश किए की ये शव किसका है. हमलोगों को शक हुआ कि ये गाड़ी जो ले गया होगा, वहीं कातिल होगा. गाड़ी बरामद करने के बाद हमलोगों ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है. चार अभी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है. गाड़ी भाड़ा देने के मामले में आरोपियों ने गाड़ी चालक की हत्या कर दी.' - मुकुल परिमल पांडे, एसडीपीओ, बेतिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.