ETV Bharat / state

बगहा में घूसखोर मुखिया को विजिलेंस ने दबोचा, वार्ड सदस्यों से ले रहे थे 15 हजार की रिश्वत

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 1:15 PM IST

विजिलेंस की टीम ने बगहा से एक घूसखोर मुखिया को (Mukhiya arrested in Bagaha) गिरफ्तार किया है. मुखिया ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ऑनलाइन अपलोड करने और पेमेंट निर्गत करने के एवज में वार्ड सदस्यों से 5-5 हजार रुपये की रिश्त मांगी थी. वार्ड सदस्यों ने इसकी शिकायत विजिलेंस कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर.

Mukhiya arrested in Bagaha
Mukhiya arrested in Bagaha

बगहा: निगरानी की टीम ने बगहा के भैरोगंज थाना (Bhaironganj police station of Bagaha) अंतर्गत बांसगांव मंझरिया के मुखिया ब्रजेश राम को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Mukhiya arrested in Bagaha for taking bribe) किया है. मुखिया ने वार्ड के कार्यों को मूर्तरूप देने के लिए तीन वार्ड सदस्यों के 15 हजार रुपये का नजराना मांगा था. वार्ड सदस्यों से रिश्वत लेने के दौरान ही विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार (Vigilance team arrested Mukhiya) कर लिया. विजिलेंस की इस कार्रवाई से वार्ड सदस्यों और मुखिया प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर दारोगा ने ली रिश्वत , SP ने दिये जांच के आदेश

बताया जाता है कि मुखिया ने वार्ड में कार्य के लिए तीन वार्ड सदस्यों से 5-5 हजार रुपये की मांग की थी. इस बात की शिकायत वार्ड सदस्यों ने विजिलेंस कर दी थी. इसके बाद पटना से आई विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की. विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर मणिकांत ने बताया कि उक्त मुखिया ब्रजेश राम ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ऑनलाइन अपलोड करने और पेमेंट निर्गत करने के एवज में तीन वार्ड सदस्यों से 5-5 हजार रुपये मांगे थे. उसके बाद यह कार्रवाई की गयी. मुखिया की गिरफ्तारी पंचायत भवन से हुई. विजिलेंस की टीम गिरफ्तार मुखिया को पटना लेकर चली गयी.

ये भी पढ़ें: पटना में निगरानी विभाग की कार्रवाई, घूस लेते सिपाही को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.