ETV Bharat / state

पहला अर्घ्य देकर घाट पर मर गई मां, मौत से पहले कह रही थी- 'अबकी बेरी घाटे हमार सोनवा न अइलें हे छठी मईया'

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 11:18 AM IST

म

बगहा में छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के दौरान एक महिला ने शाम के समय पहला अर्घ्य देने के साथ ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. महिला की मौत की वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

पश्चिम चंपारणः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस बीच बगहा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपकी आखें जरूर नम हों जाएंगी. बगहा में एक छठ व्रती महिला ने अपने बेटे के गम में घाट पर ही दम तोड़ दिया. मरने से पहले महिला ने कई बार अपने बेटे को याद किया और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के तुरंत बाद वो चल बसी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में विदेशी और मुस्लिम महिला समेत 200 बंदियों ने किया छठ

भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देते हुए महिला ने बेटे के गम में बस इतना ही कहा कि "अबकी बार हमार सोनवा घटे ना आईले हे छठ मैया" और यह कहते हुए बेहोश हो गई. इसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान रामपुर पंचायत स्थित मलाही टोला निवासी बंशीनाथ शाह की पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है.

सीता देवी अपने परिवार वालों के साथ घर से कुछ ही दूर पर स्थित मलाही टोला घाट पर छठ करने के लिए गईं थी. ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही महिला घाट पर पहुंची छठ पूजा शुरू हुई. उसी समय महिला अपने पुत्र को याद कर चीख मारकर रोने लगी और उनकी सांस फूलने लगी. छठ कमेटी के लोग महिला को उठाकर अस्पताल ले गए. लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.

बताया जाता है कि व्रती महिला के बेटे की मौत 5 माह पहले ट्रेन से कटकर हो गई थी. तभी से महिला को बेटे का गम सता रहा था. इस बीच छठ पूजा के दौरान बुधवार की शाम अर्घ्य देने से पहले छठ घाट पर महिला ने बेटे को याद किया और फिर उसकी तबियत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ेंः उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुई छठ पूजा, घाट से घरों की ओर लौटे श्रद्धालु

मृतका के बड़े पुत्र अनिरुद्ध साह ने बताया कि वो तीन भाई हैं. उनका सबसे छोटा भाई सुनील बाहर रोजगार की तलाश में जा रहा था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के सिसवा स्टेशन पर ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को 5 महीने बीत चुके हैं. दीपावली के दिन से ही मां बार-बार सुनील को याद कर रो रही थी और उसका नाम लेकर रो पड़ती थी.

परिजनों ने बताया कि सुनील छठ पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में इस घटना की चर्चा है.

ये भी पढ़ेंः खुदकुशी के लिए गंगा में लगाई छलांग, NDRF की टीम ने तुरंत बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.