ETV Bharat / state

BSNL से लेकर JIO तक पर बकाया है 21 करोड़ 78 लाख, 7 दिनों में नहीं किया भुगतान तो टावर होंगे सीज

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 9:33 AM IST

नगर परिषद ने शहर में लगे 10 कंपनियों को उनके 70 मोबाइल टावर्स को लेकर नोटिस भेजा है. इन कंपनियों के ऊपर नगर परिषद का 21 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया है. इसके बाद नगर परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी 10 कंपनियों को नोटिस जारी किया है.

mobile-telecom-companies-owe-payment-for-the-tower-in-bettiah

बेतिया: बेतिया नगर परिषद का 10 मोबाइल टावर कंपनियों के ऊपर 21 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया है. नगर परिषद ने कंपनियों को नोटिस भेज 7 दिनों के अंदर रुपयों के भुगतान की बात कही है. ऐसा न कर पाने की स्थिति में शहर भर में लगे 70 टावर सील कर दिए जाएंगे.

जानकारी देते कार्यपालक पदाधिकारी

नगर परिषद ने शहर में लगे 10 कंपनियों को उनके 70 मोबाइल टावर्स को लेकर नोटिस भेजा है. इन कंपनियों के ऊपर नगर परिषद का 21 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया है. इसके बाद नगर परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी 10 कंपनियों को नोटिस जारी किया है. कंपनियों को 7 दिनों का समय दिया गया है. तय समय सीमा के अंदर, अगर कंपनियां बकाया भुगतान नहीं करती है, तो शहर में लगे सभी 70 मोबाइल टावरों को सील कर दिया जाएगा.

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
यह निर्णय नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सुजय सुमन ने कंपनियों को नोटिस जारी किया है और 7 दिनों का टाइम दिया है. अगर 7 दिनों में ये कंपनियां बकाया भुगतान नहीं करती हैं. तो इनपर कार्रवाई की जाएगी. इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.

mobile-telecom-companies-owe-payment-for-the-tower-in-bettiah
जारी की गई लिस्ट

कंपनियों के नाम निम्न हैं-

  • भारत संचार निगम लिमिटेड के ऊपर 2 करोड़ 81 लाख रुपया बकाया है.
  • मेसर्स भारती इंफ्राटेल लिमिटेड के ऊपर 5 करोड़ 45 लाख रुपया बकाया है
  • जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ऊपर चार करोड़ 52 लाख का बकाया है
  • टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के ऊपर एक करोड़ 22 लाख रुपया बकाया है
  • रिलायंस जिओ इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड और वायरलेस टीटी सर्विसेज लिमिटेड आदि 10 कंपनियों के ऊपर नगर परिषद का लगभग 21 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपये का बकाया है.
Intro:बेतिया : बेतिया नगर परिषद का 10 मोबाइल टावर कंपनियों के ऊपर 21 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया, नगर परिषद ने कंपनियों को भेजा नोटिस, 7 दिनों के अंदर पैसे का करें भुगतान, नहीं तो शहर में लगे 70 टावर होंगे सील।


Body:बेतिया नगर परिषद ने शहर में लगे 10 कंपनियों के 70 मोबाइल टावर को नोटिस भेजा है। इन कंपनियों के ऊपर नगर परिषद का 21 लाख 78 लाख रुपये का बकाया हो चुका है, जिसके बाद नगर परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी 10 कंपनियों को नोटिस जारी किया है और उनको 7 दिनों का समय दिया है। समय सीमा के अंदर अगर कंपनियां बकाया भुगतान नहीं करती है तो शहर में लगे सभी 70 मोबाइल टावरों को सील कर दिया जाएगा।

यह निर्णय नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सुजय सुमन ने कंपनियों को नोटिस जारी किया है और 7 दिनों का मोहलत दिया गया है अगर 7 दिनों में यह कंपनियां बकाया भुगतान नहीं करती है तो बेतिया नगर परिषद सभी 70 टावरों को सील कर देगी। इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

बाइट- सुजय सुमन,ईओ,नप


Conclusion:10 वर्षों से अधिक 10 कंपनियों के 70 टायर बिना पंजीयन शुल्क के,बिना एंटीना शुल्क के, बिना नवीनीकरण शुल्क के धड़ल्ले से बेरोकटोक कमाई कर रहे हैं,इससे नगर परिषद को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है।


इन 10 कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं-

1.भारत संचार निगम लिमिटेड के ऊपर 2 करोड़ 81 लाख रुपया बकाया है
2. मेसर्स भारती इंफ्राटेल लिमिटेड के ऊपर 5 करोड़ 45 लाख रुपया बकाया है
3. जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ऊपर चार करोड़ 52 लाख का बकाया है
4. टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के ऊपर एक करोड़ 22 लाख रुपया बकाया है
5. रिलायंस जिओ इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड और वायरलेस टीटी सर्विसेज लिमिटेड आदि 10 कंपनियों के ऊपर नगर परिषद का लगभग 21 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपये का बकाया है और इन्हीं कंपनियों के लगभग 70 मोबाइल टावर बेतिया शहर में कार्यरत है।

वही बेतिया नगर परिषद के इस कार्रवाई से कंपनियों में हड़कंप मच गया है, यह दूसरी बार नोटिस जारी की गई है और 7 दिनों का मोहलत दिया गया, नहीं तो 70 मोबाइल टावरों को सील कर दिया जाएगा।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत ,बेतिया
Last Updated :Aug 20, 2019, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.